ना पूरी हो रही नींद, ना शरीर दे रहा साथ, फिर भी 5 विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट लेकर इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी कर ली है।

New Delhi, Feb 23 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने वेलिंग्टन टेस्ट के तीसरे दिन अपने 5 विकेट हासिल करते हुए मेजबान टीम को 348 रनों पर समेट दिया, इशांत ने मैच के दूसरे दिन टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम का विकेट हासिल किया, वहीं रविवार को उन्होने तीन विकेट अपने नाम किया था, इशांत ने 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

जहीर खान की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट लेकर इशांत ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी कर ली है, बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेटे लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं, जहां जहीर खान 92वें मैच में ये कारनामा किया है, वहीं इशांत 97वें मैच में इस मुकाम तक पहुंचे हैं, इस सूची में पहले स्थान पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिन्होने अपने करियर में 23 बार पारी में 5 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

विदेशी पिच पर 5 विकेट
इशांत शर्मा की खास बात ये है कि उन्होने 11 में से 9 बार विदेशी पिचों पर 5 विकेट हासिल किया हैं, वहीं भागत और जहीर खान ने 8-8 बार ऐसा कारनामा किया था, यहां भी नंबर एक के स्थान पर कपिल देव काबिज हैं, जिन्होने 12 बार ऐसा कारनामा किया है।

Advertisement

2 दिन से सोए नहीं इशांत
करीब 3 सप्ताह पहले इशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी, हालांकि उन्होने एनसीए में अपनी फिटनेस साबित की, फिर न्यूजीलैंड पहुंचे, 24 घंटे का सफऱ करके वो पहले टेस्ट मैच से ठीक 72 घंटे पहले यहां पहुंचे, उन्होने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं, हालांकि इसके बावजूद वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने कहा ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं, मैं अपने शरीर से खुश नहीं था, क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही हो सका था, टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे की नींद ही ले पाया था, तेज गेंदबाज ने कहा कि यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ भी नहीं है।