एक छोटे देश की मॉडल मेलानिया, ऐसे बन गई अमेरिका की फर्स्ट लेडी, दिलचस्प है कहानी

एक छोटे से देश की मॉडल से सुपरपावर अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनने तक का मेलानिया का सफर काफी दिलचस्प रहा है।

New Delhi, Feb 24 : दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स समझे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सोमवार को भारत दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, वो पहले अहमदाबाद जाएंगे, फिर दिल्ली के आएंगे, ट्रंप के इस भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है, आइये आपको बताते हैं अमेरिकी की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के बारे में…

Advertisement

मॉडल से फर्स्ट लेडी
एक छोटे से देश की मॉडल से सुपरपावर अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनने तक का मेलानिया का सफर काफी दिलचस्प रहा है, लोग ट्रंप के बारे में खूब सुनते और जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी मेलानिया के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है, मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं, उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, उनका जन्म 1970 में स्लोवेनिया में हुआ था, वो मॉडल रह चुकी हैं, 16 साल की उम्र में उन्होने मॉडलिंग की शुरुआत की थी।

Advertisement

कैसे हुई ट्रंप से मुलाकात
मेलानिया साल 1998 में ट्रंप से न्यूयॉर्क के एक फैशन वीक पार्टी में मिली थी, तब डोनल्ड ट्रंप राजनीति में नहीं थे, उनकी पहचान रियल इस्टेट मुगल के रुप में थी, फैशन वीक के दौरान टाइम्स स्केवेयर के किट कैट क्लब में पार्टी के दौरान ट्रंप की नजर मेलानिया पर पड़ी, तब तक ट्रंप दो बार शादी कर चुके थे, दूसरी पत्नी मारला मेपल से उनका तलाक होने वाला था, तब ट्रंप 52 साल के थे और मेलानिया 28 साल की, इसी पार्टी में दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया, मुलाकात के एक हफ्ते बाद ही दोनों ने डेट करना शुरु कर दिया।

Advertisement

5 साल बाद शादी
ट्रंप और मेलानिया ने 5 साल लिव इन में रहने के बाद शादी दी, 2004 में दोनों ने सगाई की, फिर 2005 में शादी कर ली, सगाई के दौरान ट्रंप ने कहा था कि उनकी सफलता में मेलानिया की भी हाथ है, रिपोर्ट के मुताबिक डोनल्ड ट्रंप ने अपनी तीसरी पत्नी को 1.5 मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर शादी के लिये प्रपोज किया था। मेलानिया को अमेरिका आने के 5 साल बाद 2001 में ग्रीन कार्ड मिला था, फिर शादी के एक साल बाद 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिल गई।

2016 में बनीं फर्स्ट लेडी
साल 2016 में डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनें, मेलानिया अमेरिका की प्रथम महिला बनीं, वो अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में छायी रहती हैं, उन्हें गूगल पर भी काफी ज्यादा सर्च किया जाता हैं, मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले इवाना से शादी की थी, दोनों के तीन बच्चे हैं, इवाना से अलग होने के बाद ट्रंप ने मारला मैपल्स से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है, बाद में दोनों का तलाक हो गया, फिर उनकी जिंदगी में मेलानिया का एंट्री हुई।