कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी, सीपीआई नेता का ट्वीट वायरल

कन्हैया कुमार ने एक और ट्वीट में लिखा, दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिये धन्यवाद।

New Delhi, Feb 29 : दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के एक मामले में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिये दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी है, दरअसल 2016 के इस मामले में कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, अब इस मामले पर कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहते हुए ट्वीट किया है।

Advertisement

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग
सीपीआई नेता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सेडिशन केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, इसमें त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिये है, ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन कानून का दुरुपयोग इस मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिये किया गया है।

Advertisement

दिल्ली सरकार को धन्यवाद
इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने एक और ट्वीट में लिखा, दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिये धन्यवाद, दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को गंभीरता से लिया जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो, और टीवी वाली आपकी अदालत की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए, इसके साथ ही उन्होने लिखा है सत्यमेव जयते।

Advertisement

राजद्रोह का आरोप
आपको बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर साल 2016 में जेएनयू कैम्पस में अफजल गुरु के समर्थन और देश विरोध में नारेबाजी करने तथा नफरत फैलाने का आरोप है, दिल्ली पुलिस ने सालभर बाद इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, कन्हैया पर राजद्रोह समेत कई धाराएं लगाई गई है।

क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू में कथित रुप से देश विरोधी नारेबाजी की गई, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद की कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें कन्हैया, उमर खालिद और अमिर्बान के अलावा 7 कश्मीरी छात्रों को आरोपी बनाया गया है।