शेफाली वर्मा ने फिर खेली तूफानी पारी, टीम टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची

इस विश्वकप में पहली बार टीम इंडिया पहले फील्डिंग करने उतरी, भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी।

New Delhi, Feb 29 : टीम इंडिया ने वुमेंस टी-20 विश्वकप में अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा है, आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम को 114 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे हरमनप्रीत की टीम ने महज 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया, आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं श्रीलंकाई की टीम रेस से बाहर थी। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने फिर से एक बार तूफानी पारी खेली, हालांकि वो अर्धशतक से चूक गई।

Advertisement

राधा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों का नचाया
इस विश्वकप में पहली बार टीम इंडिया पहले फील्डिंग करने उतरी, भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी, और निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। भारत की ओर से स्पिनर राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Advertisement

114 का लक्ष्य
टीम इंडिया के सामने छोटा लक्ष्य था, ऐसे में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना (12 गेंद में 17 रन) ने आते ही आक्रामक रुप दिखाये, दोनों ने पहले विकेट के लिये 34 रनों की साझेदारी की, फिर स्मृति के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (14 गेंद में 15 रन) आई, उन्होने दो चौके औकर 1 छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाने शुरु किये थे, लेकिन जल्द आउट हो गई।

Advertisement

शेफाली पर सभी की नजरें
इस विश्वकप में 16 वर्षीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सबकी नजरें टिकी हुई है, इस पारी में भी उन्होने आक्रामक रुप दिखाया और 47 रनों की पारी खेली, हालांकि वो पहले अर्धशतक के करीब पहुंचकर रन आउट हो गई, जिसके बाद जेमिमा (15 रन) और दीप्ति शर्मा (15 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल कर ली।