मेरे शब्द याद रखना, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बनेगा, किवी क्रिकेटर का बड़ा बयान

किवी क्रिकेटर ने कहा कि हम ऋषभ पंत को खूब देखने वाले हैं, ये खेल सिर्फ खेलने के लिये नहीं है, बल्कि जीने के लिये है।

New Delhi, Mar 01 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं, उन्हें महेन्द्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी कहा जा रहा था, बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी, फिर टेस्ट में पहले इंग्लैंड उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर काफी उम्मीदें बांध दी, फिर इसके बाद उनके प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, उन्होने सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी जगह केएल राहुल और टेस्ट में साहा के हाथों गंवा दी है।

Advertisement

भविष्य में पंत को और देखेंगे
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर इयान स्मिथ ने कहा कि विश्व क्रिकेट भविष्य में ऋषभ पंत को और देखेगा, स्मिथ के मुताबिक ऋषभ को धैर्य के कुछ गुर सीखने है, इसके बाद वो भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनेंगे, स्मिथ अपनी इस बात को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होने लोगों से कहा कि वो उनके शब्द को याद रखें।

Advertisement

पंत को खूब देखने वाले हैं
किवी क्रिकेटर ने कहा कि हम ऋषभ पंत को खूब देखने वाले हैं, ये खेल सिर्फ खेलने के लिये नहीं है, बल्कि जीने के लिये है, हो सकता है कि उनको धैर्य से काम लेना सीखना होगा, टीम प्रबंधन उन्हें ये सीखा रहा है, भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत का बड़ा नाम होगा, आप मेरे ये शब्द याद रखना ।

Advertisement

अभी तक किया है निराश
आपको बता दें कि टी-20 और वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने उन्हें मौका ही नहीं दिया, वो बेंच पर ही बैठे दिखे, लेकिन फिर टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, वेलिंग्टन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में उन्होने 19 और 25 रन की पारी खेली, तो क्राइस्टचर्च की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने, टीम प्रबंधन पंत को लगातार मौके दे रहा है, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।