नीतीश कुमार के 200 सीट जीतने पर पीके ने कसा तंज, तो भतीजे ने उड़ाया मजाक, चच्चा गांधी मैदान 56 इंच…

बिहार विधानसभा चुनाव – जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटने से शीर्ष नेतृत्व परेशान है।

New Delhi, Mar 02 : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 70वें जन्मदिन के अवसर पर 1 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, हालांकि उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट सकी, जाहिर है कि इस पर विपक्ष तंज कसेगा, राजद ने तो ये कहकर मजाक उड़ाया कि जितनी भीड़ आयी थी, उतनी तो लालू यादव या तेजस्वी किसी पान की दुकान पर खड़े होते हैं, तो जुट जाती है, अब इसी बात को लेकर नीतीश के खासमखास रहे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।

Advertisement

पीके का ट्वीट
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पटना में जदयू कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दो सौ सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके सुशासन के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों है।

Advertisement

भीड़ नहीं जुटने से परेशान
मालूम हो कि जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटने से शीर्ष नेतृत्व परेशान है, दरअसल सत्ताधारी जदयू का दावा था कि बिहार में हर बूथ पर अध्यक्ष और सचिव नियुक्त किया गया है, संगठन के मामले में जदयू सबसे सशक्त पार्टी है, हालांकि जिस तरह से कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ नहीं जुटी, उससे बिहार के 70500 बूथों पर चुनावी रणनीति बनाने में जदयू को मुश्किल आ सकती है, अब पार्टी कह रही है कि हर बूथ के अध्यक्ष और सचिव नहीं पहुंचे, साफ है जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जो भीड़ आई, वो ये इशारा कर रही है कि बिहार में जदयू संगठन के मामले में अभी भी कमजोर है।

Advertisement

तेज प्रताप ने उड़ाया मजाक
इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया, उन्होने लिखा बधाई हो चच्चा, पूरा पटना रैली के रंग में रंगा गया, हुजुम ऐसा था पटना छोटा पड़ गया, गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है, उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंत्री ने किया पलटवार
राजद के तंज कसने और मजाक उड़ाने के बाद मंत्री और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोर्चा संभाला, उन्होने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव एक सजायाफ्ता हैं, जिन पर भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति हासिल करने का आरोप है, ऐसे लोगों को देखने के लिये पान की दुकान पर भीड़ लगना स्वाभाविक है, लालू जी अपने दायें-बायें अपराधियों को खड़ा करेंगे, तो लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ जाएगी।