टी-20 विश्वकप- फाइनल में पहुंचने के बाद भी खुश नहीं है कप्तान हरमनप्रीत कौर, दिया बड़ा बयान

पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज खराब मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाया।

New Delhi, Mar 05 : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाले पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द हो गया, सिडनी में सुबह से ही हो रही लगातार बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका, लीग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल का टिकट मिला, हालांकि मैच के बाद दोनों कप्तानों ने रिजर्व डे नहीं होने पर निराशा जताई।

Advertisement

पहले दिन से तय किया था
पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज खराब मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाया, लेकिन हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते, अगर रिजर्व डे होता, तो अच्छा होता, हमने पहले दिन से ही ये तय किया था, कि हमें सभी मुकाबले जीतने हैं, ताकि हम ग्रुप में शीर्ष पर रहे, हमने सोचा था कि अगर सेमीफाइल मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाता है, तो हमें इसका नुकसान नहीं होना चाहिये।

Advertisement

हरमनप्रीत ने की टीम की तारीफ
कप्तान ने फाइनल में पहुंचने का पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया, उन्होने कहा कि हमारी टीम ने हर मैच में शानदार खेल दिखाया है, जिसकी वजह से हम सभी मैच जीते हैं, हर खिलाड़ी अच्छी लय में है, ये हमारा पहला फाइनल मुकाबला है, और बेहद खास है, एक टीम के तौर पर हम मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं, अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं, तो फाइनल में भी जरुर जीत हासिल करेंगे।

Advertisement

कप्तान का बल्ला शांत
आपको बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत कौर और सीनियर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला, हालांकि कप्तान का मानना है कि फाइनल में दोनों रन बनाएंगी, उन्होने कहा कि मैं और स्मृति पूरे टूर्नामेंट में रन नहीं बना पाये हैं, हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने आगे आकर जिम्मेदारी संभाली है, फाइनल में उम्मीद है कि हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, हम ये नहीं सोच रहे कि फाइनल में हमारा सामना किससे होगा, बल्कि हमारा पूरा ध्यान सिर्फ खेल पर है।

इंग्लैंड की कप्तान नाराज
वहीं इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट्स मैच रद्द किये जाने से काफी निराश दिखी, उन्होने कहा कि हम अपने विश्वकप के सफर के अंत इस तरह नहीं चाहते थे, अगर रिजर्व डे होता तो बेहतर होता, लीग राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार हमें भारी पड़ी, टूर्नामेंट में हमें सही शुरुआत ना मिलने की वजह से आज बाहर होना पड़ा है।