संजय मांजरेकर की कमेंट्री से छुट्टी, सीएसके ने खास अंदाज में ली चुटकी, जबरदस्त वायरल

संजय मांजरेकर आईसीसी विश्वकप 2019 के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को कामचलाऊ क्रिकेटर कहा था।

New Delhi, Mar 14 : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है, दरअसल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के दौरान मांजरेकर वहां मौजूद नहीं थे, जबकि पैनल के बाकी कमेंटेटर सुनील गावस्कर, मुरली का्रतिक और एल शिवरामकृष्ण स्टेडियम में थे, रिपोर्ट के मुताबिक मांजरेकर को भारतीय टीम के घरेलू मैचों की कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement

मांजरेकर से खुश नहीं
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक संजय मांजरेकर सिर्फ भारत की द्विपक्षीय सीरीज से ही नहीं बल्कि आईपीएल के आगामी सीजन में भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे, शुक्रवार को फैसला लिया गया है कि 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल अब 15 अप्रैल के बाद ही शुरु होगा, संजय मांजरेकर को पैनल से हटाने की कोई खास वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अथॉरिटी मांजरेकर के काम से खुश नहीं है, इसी वजह से उन्हें हटा दिया गया है।

Advertisement

जडेजा को कहा था कामचलाऊ
संजय मांजरेकर आईसीसी विश्वकप 2019 के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को कामचलाऊ क्रिकेटर कहा था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी, मांजरेकर ने कहा था कि मैं ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहता जो टुकड़ों में परफॉर्म करता हो, मुझे वो खिलाड़ी पसंद नहीं जो किश्तों में प्रदर्शन करते हैं, जैसे आजकल जडेजा वनडे में कर रहे हैं, मैं या तो बल्लेबाज को चाहूंगा या फिर गेंदबाज को।

Advertisement

अब सीएसके ने ली चुटकी
संजय मांजरेकर को बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से बाहर किये जाने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है, सीएसके ने ट्विटर पर लिखा है, अब बिट्स और टुकड़ों में ऑडियो फीड को सुनने की आवश्यकता नहीं है, इसके साथ ही मांजरेकर के मीम्स भी बन रहे हैं।

Advertisement