पार्टी लाइन से हटकर चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, थरुर-राहुल गांधी ने बोला था हमला

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, आईसीएमआर की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है, यदि हमारे पास स्टेज 3 पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिये तीस दिन का समय है।

New Delhi, Mar 16 : कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिश को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तारीफ की है, जिसके बाद पार्टी में विरोधाभास की स्थिति बन गई है, दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर ने असंतोष जाहिर की थी, लेकिन चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, अभी तक कोरोना वायरस से लड़ने का प्रयास काफी अच्छा रहा है, लेकिन क्या हम और बेहतर कर सकते हैं, एक हफ्ते में संक्रमित लोगों की संख्या 31 से 84 पहुंच गई है, कुछ राज्यों में आंशिक तौर पर लॉकडाउन घोषित कर दिया है, मोदी सरकार को और उपायों पर विचार करने की जरुरत है।

Advertisement

चेतावनी पर ध्यान देने की जरुरत
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, आईसीएमआर की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है, यदि हमारे पास स्टेज 3 पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिये तीस दिन का समय है, तो हमें तेजी से और दृढ संकल्प के साथ आगे बढना चाहिये, चिदंबरम ने रविवार को देश में केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी को लेकर चिंता जाहिर की, उन्होने कहा कि इस बीमारी को रोकने के लिये दोनों मिलकर काम करें।

Advertisement

थरुर ने की थी आलोचना
इससे पहले शुक्रवार को शशि थरुर ने केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को अपर्याप्त बताते हुए आलोचना की थी, इसके साथ ही देश में कोरोना के बढते मरीजों को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर हमला बोला था, उन्होने कहा था कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है, समस्या की अनदेखी करना कोई समाधान नहीं है।

Advertisement

अब तक 107 मामलों की पुष्टि
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं, यहां अभी तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसके साथ ही केरल से 22 मरीजों में संक्रमण पाया गया है, कुल 107 मामलों में 17 विदेशी संक्रमित हैं, जबकि 90 भारत के लोग हैं, इसकी वजह से दो मौत भी हो चुकी है।