सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर रचा था  इतिहास, अब पैसों के खातिर जान जोखिम में डालता है

नाथन एस्टल ने क्रिकेट छोड़ने के बाद कार रेसिंग में अपना करियर बनाया, वो मॉडिफाइड कार रेसिंग करते हैं।

New Delhi, Mar 17 : क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते-टूटते रहते हैं, हालांकि एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो पिछले 18 सालों से बना हुआ है, उसे कई धुरंधरों ने तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नहीं तोड़ पाये, दरअसल 16 मार्च 2002 को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल ने तूफानी दोहरा शतक लगाया था, इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 153 गेंदों में ही दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया था, एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ 168 गेंदों में 222 रनों की तूफानी पारी खेली थी, आज तक उनका रिकॉर्ड बरकरार है, बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये।

Advertisement

एस्टल का डबल सेंचुरी
नाथन एस्टल ने ये ऐतिहासिक पारी अंग्रेजों के खिलाफ खेली थी, दरअसल उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 550 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, किवी टीम ने मैट होम, लू विसेंट और स्टीफन फ्लेमिंग का विकेट सस्ते में गंवा दिया, इसके सबाद नाथन एस्टल बल्लेबाजी के लिये आये और आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरु कर दिया, उन्होने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक, फिर 114 गेंदों में शतक, एस्टल इतने में ही नहीं रुके, शतक के बाद उन्होने अपना गियर बदल लिया, 136 गेंदों में ही 150 और 153 में दोहरा शतक पूरा कर लिया, अपनी इस तूफानी पारी के दौरान उन्होने 11 छक्के और 28 चौके लगाये, हालांकि उनकी ऐसी मैराथन पारी के बावजूद किवी टीम ने मैच 98 रनों से गंवा दिया था, लेकिन उनकी ये पारी इतिहास में दर्ज हो गया।

Advertisement

विश्वकप से पहले ले लिया संन्यास
1995 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नाथन एस्टल ने 2007 में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया, खास बात ये है कि उन्होने 2007 आईसीसी विश्वकप से ठीक 6 सप्ताह पहले क्रिकेट को अलविदा कहा था, इसकी वजह बताते हुए उन्होने कहा था कि क्रिकेट में कम रुचि है, इस बयान ने कई फैंस को हैरान भी कर दिया था, एस्टल ने अपने करियर में 81 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 4702 रन बनाये, तो 223 वनडे मैचों में 16 शतकों के साथ 7090 रन अपने नाम किये।

Advertisement

कार रेसर बन गये
नाथन एस्टल ने क्रिकेट छोड़ने के बाद कार रेसिंग में अपना करियर बनाया, वो मॉडिफाइड कार रेसिंग करते हैं, यही उनकी कमाई का जरिया भी है, मालूम हो कि ये खेल काफी खतरनाक माना जाता है, हालांकि एस्टल को कार रेसिंग करने का काफी शौक है। इस वजह से उन्होने क्रिकेट के बाद इसे चुना।