सीएम योगी के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनें

यूपी में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली, जैसे ये एक सत्य है, वैसे ही ये भी एक सत्य है कि योगी आदित्यनाथ के खाते में एक अलग उपलब्धि जुड़ गई।

New Delhi, Mar 18 : यूपी की योगी सरकार ने अपनी कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिया हैं, इन तीन सालों में सरकार के कामकाज की समीक्षा अलग-अलग तरीकों से की जा सकती है, लेकिन इस सरकार के बारे में एक बड़ा अकाट्य सत्य ये है कि यूपी में पहली बार इतनी बड़ी बहुमत से बीजेपी सरकार बनी, योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया, जिन्होने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया, प्रदेश की ये पहली बीजेपी सरकार होगी, जो अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

Advertisement

प्रचंड बहुमत से बनी सरकार
वैसे तो इससे पहले बीजेपी के 3 मुख्यमंत्री यूपी में बने, लेकिन कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके, योगी आदित्यनाथ से पहले जो भी बीजेपी के सीएम हुए उनका सबसे लंबा कार्यकाल 2 साल 52 दिन का रहा, 2017 विधानसभा चुनाव में जब प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी, तो उससे पहले किसी ने ये अनुमान भी नहीं लगाया था कि योगी आदित्यनाथ को सीएम पद दिया जाएगा, मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने यूपी में 312 सीटें जीती, चुनाव परिणाम के बाद ये तय होने लगा कि सीएम कौन होगा। गाजीपुर के तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा का नाम लगभग फाइनल हो चुका था, लेकिन अचानक से एक नाम तेजी से उभरा, गोरखपुर सांसद विशेष विमान से दिल्ली बुलाये गये, फिर कहा गया कि आपको यूपी की कमान संभालनी है, विधानमंडल दल की बैठक में आप को नेता चुना जाएगा, जिसके बाद 19 मार्च 2017 को सीएम योगी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Advertisement

5 साल का कार्यकाल
यूपी में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली, जैसे ये एक सत्य है, वैसे ही ये भी एक सत्य है कि योगी आदित्यनाथ के खाते में एक अलग उपलब्धि जुड़ गई, वैसे तो प्रदेश में बीजेपी के तीन सीएम बनें, कई बार सरकार बनी, लेकिन योगी आदित्यनाथ पहले सीएम होंगे, जो अपना कार्यकाल पूरा कर सकते हैं, इसके साथ ही उनके नाम एक और रिकॉर्ड भी जुड़ गया है, वो बीजेपी की ओर से सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गये हैं।

Advertisement

राजनाथ सिंह (28 अक्टूबर 2000 से 8 मार्च 2002 तक)
यूपी में पहली बार बीजेपी की सरकार कल्याण सिंह की अगुवाई में साल 1991 में बनी थी, तब राजनाथ सिंह को शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, फिर बाद में साल 2000 में वो यूपी के सीएम बने, 1 साल 121 दिन तक उन्होने यूपी की सत्ता संभाली, हालांकि बाद में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई, जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

राम प्रकाश गुप्ता (12 नवंबर 1999 से 28 अक्टूबर 2000)
राम प्रकाश गुप्ता को जब बीजेपी ने सीएम बनाया, तो किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था, गुप्ता संघ के पुराने स्वयंसेवक थे, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से सक्रिय राजनीति से किनारे हो गये थे, बीजेपी की आपसी खींचतान को थामने के लिये अटल जी ने राम प्रकाश गुप्ता को सीएम बना दिया, वो कुल 351 दिनों तक प्रदेश के सीएम रहे, उनके बाद राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

कल्याण सिंह (दो बार)
बीजेपी की ओर से यूपी में जो सबसे चर्चित सीएम रहे, वो कल्याण सिंह थे, कल्याण सिंह इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो दो बार सीएम बनें, उनका पहला कार्यकाल 1 साल 165 दिन का रहा, दूसरा कार्यकाल 2 साल 52 दिन का रहा, कल्याण सिंह अपने पहले कार्यकाल के लिये ज्यादा जाने जाते हैं, 1991 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पहली बार यूपी में बहुमत मिला था, तब 419 सीटों में से 221 सीटें बीजेपी ने जीती थी, और कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया था।