कोरोना वायरस- गाय के दूध से ज्यादा महंगा बिक रहा गोमूत्र और गोबर, जानिये कीमत

दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर मौजूद माबूद अली की दुकान पर गोमूत्र और गोबर पैक करके रखे हुए हैं।

New Delhi, May 18 : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर दिख रहा है, कई देशों में लॉकडाउन का माहौल है, ईरान और ईटली जैसे देशों की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, वहीं भारत में भी अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढकर 138 तक पहुंच गई है, विभिन्न राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है, इन सबके बीच कोरोना का इलाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, अंग्रेजी अखबार लाइन मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का असर बढने से देश में गोमूत्र और गाय के गोबर के दाम बढ गये हैं।

Advertisement

गोमूत्र 500 रुपये लीटर
रिपोर्ट के मुताबिक गोमूत्र 500 रुपये लीटर और गाय का गोबर 500 रुपये किलो बिक रहा है, पश्चिम बंगाल के एक दूध विक्रेता ने दावा करते हुए बताया कि कोलकाता से 20 किमी दूर सड़क किनारे एक दुकान लगाई, जहां गोमूत्र और गोबर बेचता है, रिपोर्ट के मुताबिक माबूद अली ने कहा कि दूध के मुकाबले उसे ज्यादा कमाई गोमूत्र और गोबर से हो रही है, गोमूत्र और गोबर को 500 रुपये में बेचा जा रहा है।

Advertisement

गोमूत्र पार्टी से मिला आइडिया
दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर मौजूद माबूद अली की दुकान पर गोमूत्र और गोबर पैक करके रखे हुए हैं, मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक अली ने अपनी दुकान पर बकायदा एक पोस्टर भी लगा रखा है, जिस पर लिखा है, गोमूत्र पियें और कोरोना वायरस से बचें, उन्होने दावा किया कि दिल्ली में आयोजित हिंदू महासभा की एक पार्टी से उन्हें ये आइडिया मिला।

Advertisement

फायदा उठा सकते हैं
माबूद अली ने कहा कि उनके पास दो गायें हैं एक देशी और एक जरसी, उन्होने जब टीवी पर गोमूत्र पार्टी को देखा, तो उनके दिमाग में आइडिया आया, कि गोमूत्र और गोबर बेचकर फायदा उठाया जा सकता है, मालूम हो कि पिछले दिनों अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दावा किया था कि गोमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने गोमूत्र पीने के लिये एक पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें कई लोगों ने शिरकत की थी।