29 अप्रैल से पहले ही आफत, NASA ने किया आगाह 4 Asteroids धरती की ओर बढ़ रहे हैं

देश में फिलहाल कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है, उस पर ये नई आफत की अनाउंसमेंट कर दी गई है । अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा की ओर से जारी ये जानकारी आगे पढ़ें ।  

New Delhi, Mar 21: नासा  ने चार नए क्षुद्रग्रह यानी कि एस्‍टरॉयड्स को लेकर आगाह किया है । बताया गया है कि ये चारों एस्टेरोइड बेहद तेज गति से धरती के करीब बढ़ रहे हैं । हालांकि नासा ने इस मामले में उम्मीद जताई है कि ये सभी एस्टेरॉइड धरती के बेहद करीब से गुजर जाएंगे और इससे धरती पर कोई नुकसान नहीं होने वाला है । बताया जा रहा है कि ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के दौरान पृथ्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरने वाले हैं ।

Advertisement

बेहद पास से गुजरेंगे एस्‍टेरॉयड्स
नासा ने बताया कि सबसे नजदीक से गुजरने वाला एस्टेरोइड 7,13,000 किलोमीटर दूर से निकलेगा । ये   दूरी पढ़ने में बहुत लंबी लग रही है लेकिन तरिक्ष विज्ञान की दुनिया में ये दूरी कुछ भी नहीं है । इसके अलावा भी एक और एस्टेरोइड धरती की कक्षा से गुजरेगा, जो 3.05 मिलियन किलोमीटर की दूरी से निकलेगा । इन चारों एस्टेरोइड्स को 2020 FK, 2020 FS, 2020 DP4 और 2020 FF1 का नाम दिया गया है । इनमें 2020 FK सबसे छोटा एस्टेरोइड बताया जा रहा है, उसका डायमीटर सिर्फ 43 फीट का है ।

Advertisement

Advertisement

बहुत तेज है रफ्तार
बताया जा रहा है कि सबसे छोटे एस्टरॉयड की रफ्तार 37 हज़ार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है । दूसरे एस्‍टरॉयड 2020 FS की डायमीयर 56 फीट है, जबकि ये 15 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की तरफ बढ़ रहा है । भारतीय समय के अनुसार तय तारीख पर ये एस्‍टरॉयड रात 8 बजकर 59 मिनट पर गुजरेंगे ।

सबसे बड़ा एस्‍टरॉयड
रविवार को सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा । ये क्षुद्रग्रह चारों में सबसे बड़ा है, जिसका डायमीटर 180 फीट बताया जा है । इसकी रफ्तार 47 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की है । तीसरा एस्‍टरॉयड 2020 FF1 की डायमीटर 48 फीट है । 23 मार्च को 2020 DP4 भारतीय समय के मुताबिक ये रात 12 बजकर 4 मिनट पर धरती से गुजरेगा । जबकि 2020 FF1 तड़के 3 बजकर 39 मिनट पर निकलेगा । नासा ने इससे किसी तरह के नुकसान की बात नहीं कही है लेकिन ये आकाशीय घटनाक्रम काफी अहम माना जा रहा है ।