पत्नी बना रही थी वीडियो, तभी युवराज ने उठा लिया स्टंप, साथी क्रिकेटर ने ले ली ‘मौज’

जिस समय एक्ट्रेस हेजल कीच वीडियो बना रही थी, तब युवराज सिंह बैकग्राउंड में अपनी छत की बालकनी पर स्टंप मार रहे थे।

New Delhi, Mar 25 : कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पीएम मोदी ने 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, उस दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घर से नहीं निकलना था, इसके साथ ही शाम 5 बजे ताली और थाली बजाकर पुलिस, डॉक्टर और मीडियाकर्मियों का उत्साह बढाना था, उन्हें शुक्रिया कहने के लिये युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने भी देर नहीं की, उन्होने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है।

Advertisement

युवी ने उठा लिया स्टंप
जिस समय एक्ट्रेस हेजल कीच वीडियो बना रही थी, तब युवराज सिंह बैकग्राउंड में अपनी छत की बालकनी पर स्टंप मार रहे थे, दरअसल पूर्व स्टार क्रिकेटर ने ताली की जगह स्टंप का सहारा लिया था, युवी को ऐसा करते देख टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन्हें ट्रोल किया है, तेज गेंदबाज ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, पाजी बंदे नहीं कूटने हैं ताली मारनी है।

Advertisement

पीएम ने युवराज का नाम लिया था
मालूम हो कि कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के आह्वान से पहले पीएम मोदी ने युवराज सिंह का नाम लिया था, उन्होने कहा था कि कोरोना से निपटने के लिये युवराज-कैफ जैसी साझेदारी की जरुरत है, दरअसल 13 जुलाई 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में युवी और कैफ ने मुश्किल परिस्थिति मे 121 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी, एक समय मैच इंग्लैंड आसानी से जीतता दिख रहा था, लेकिन युवी-कैफ ने साझेदारी कर पूरा मैच ही पलट दिया, 18 साल बाद इसी साझेदारी को नमन करते हुए मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिये जनता युवराज-कैफ जैसा साझेदारी करे, ताकि कोरोना को हराया जा सके।

Advertisement

160 से ज्यादा देशों में फैला कोरोना
आपको बता दें कि 160 से ज्यादा देशों में फैला कोरोना अब भारत में भी पैर पसार रहा है, यहां पीड़ितों की संख्या 500 पार हो चुकी है, कोरोना से असर को रोकने के लिये 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, मोदी ने राज्य सरकारों से अपील की है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए।