दान को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुए शाहरुख खान, समर्थन में उतरे फैंस ने दिये ये सबूत

शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा, जब भी जरुरत पड़ी है, वो आगे आये हैं, बेवजह उन्हें टारगेट मत करो।

New Delhi, Mar 30 : कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी ने राहत कोष में मदद की अपील की थी, कई बड़े सितारे अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है, वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की ओर मदद का हाथ बढाया है, इस बीच सोशल मीडिया पर सुपरस्टार शाहरुख खान को ट्रोल किया जाने लगा, क्योंकि उन्होने अभी तक कोई फंड नहीं दिया है, कई लोगों ने किंग खान की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं, हालांकि अब शाहरुख के फैंस ने मोर्चा संभाला है और आलोचना करने वालों को जवाब दिया है।

Advertisement

फैंस ने चलाया हैशटैग
शाहरुख खान के फैंस ने ट्विटर पर हैशटैग चलाया है #StopNegativityAgainstSRK, इसके साथ ही कई फैन ने लिखा है कि किंग खान कई मौकों पर मदद करते रहते हैं, एक यूजर ने लिखा, आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे पर बॉलीवुड सुपरस्टार ने हमारे डिफेंस फोर्सेस का स्वागत किया, रक्षामंत्री ने भी इस पर मुहर लगाई थी।

पुराना वीडियो
एक आलोचक ने शाहरुख का पुराना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सुपरस्टार कह रहे हैं कि मैं मुस्लिम हूं, तो मैं जो चैरिटी करता हैं, जो काम करता है, वो बहुत पर्सनल होता है, मैं जो भी चैरिटी करता हैं, उसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता, तो एक यूजर ने डीएनए वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साल 2009 में शाहरुख ने ओडीसा के सात गांवों में बिजली पहुंचाने में मदद की थी।

बेवजह टारगेट ना करें
शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा, जब भी जरुरत पड़ी है, वो आगे आये हैं, बेवजह उन्हें टारगेट मत करो, मालूम हो कि शाहरुख खान मीर फाउंडेशन नाम की एक संस्था चलाते हैं, जो समाज की बेहतरी के लिया काम करती है, खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा में मदद करती है।