PM Modi Live- 5 अप्रैल के लिये पीएम मोदी ने देशवासियों से की खास अपील , देखिये वीडियो

पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश व्यापी लॉकडाउन क आज 9 दिन हो रहे हैं, इस दौरान आप सभी ने जिस तरह से अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है।

New Delhi, Apr 03 : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये एक वीडियो संदेश जारी किया है, पीएम मोदी ने अपने वीडियो में कहा सरकार, प्रशासन और लोगों ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये बहुत मेहनत की है, ये दुनिया के लिये एक मिसाल है, बहुत से देश हम जो कर रहे हैं, उसके प्रति आभार जता रहे हैं, पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश व्यापी लॉकडाउन क आज 9 दिन हो रहे हैं, इस दौरान आप सभी ने जिस तरह से अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है, शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालना का पूरा प्रयास किया है।

Advertisement

जनता कर्फ्यू के लिये धन्यवाद
पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में सबसे पहले देशवासियों को 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये धन्यवाद कहा, पीएम ने कहा कि आज हमने जो किया है, वो सभी देशों के लिये मिसाल बन गया है, आज कई देश इसे दोहरा रहे हैं, पीएम आगे बोलते हुए कहा कि हमारे यहां जनता-जनार्दन को ईश्वर माना जाता है, इसलिये जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रुपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिये।

Advertisement

5 अप्रैल के लिये खास अपील
पीएम ने अपने संदेश में देशवासियों से 5 अप्रैल के लिये खास अपील की है, उन्होने देशवासियों से कहा कि लॉकडाउन का समय है, हम अपने-अपने घरों में जरुर हैं, लेकिन हममें से कोई भी अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, कोरोना के इस अंधकार को समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की ओर बढना है, इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिये हमें प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाना है।

Advertisement

9 मिनट का समय
पीएम ने देशवासियों से अपील की 5 अप्रैल को रात नौ बजे 9 मिनट के लिये अपने घर की सभी लाइटें बंद करके दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, अगर 130 करोड़ देशवासी चारों ओर से एक-एक दीया जलाएंगे, तो हर ओर महाशक्ति का एहसास होगा, इसके साथ ही पीएम ने लोगों को कहा है कि कहीं भी इक्ट्ठा नहीं होना है, सामाजिक दूरी बनाकर रखनी है।