जिस टीम के खिलाफ हारने से थी गौतम गंभीर को नफरत, अब उसी के बने मुरीद, बन सकते हैं नये समीकरण

गौतम गंभीर के कोरोना वायरस के खिलाफ अपने अगले दो साल के वेतन (बतौर सांसद) दान देने का फैसला लिया है।

New Delhi, Apr 04 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जब भी मैदान पर होते थे, तो बेहद आक्रामक और जीत के लिये भूखे दिखते थे, कई बार मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों के साथ उनकी भिड़ंत भी हो गई थी, हालांकि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो राजनीति में आ गये हैं, बीजेपी के टिकट पर उन्होने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता है, कोरोना के खिलाफ गौती ने जब दान का ऐलान किया, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी ने उनकी जमकर तारीफ की।

Advertisement

आरसीबी ने की तारीफ
गौतम गंभीर के कोरोना वायरस के खिलाफ अपने अगले दो साल के वेतन (बतौर सांसद) दान देने का फैसला लिया है, आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गौती के इस कदम की सराहना करते हुए एक पत्र लिखा है, जो गंभीर को भी काफी पसंद आई है, उन्होने विराट कोहली की टीम को जवाब देते हुए लिखा, मुझे आपकी टीम से हारने से नफरत थी, हालांकि आज आपने इस तारीफ से मेरा दिल जीत लिया है, बहुत-बहुत शुक्रिया।

Advertisement

Advertisement

मैदान पर भिड़ गये थे विराट-गौती
आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाया, एक बार किसी बात को लेकर विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गये थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था, हालांकि साथी खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया था, गौती और विराट दोनों मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिये जाने जाते हैं।

गंभीर ने किया दान
2011 आईसीसी और 2007 टी-20 विश्वकप फाइनल में गौतम गंभीर ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान किया था, अब उन्होने कोरोना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, गौती ने बतौर सांसद अपने दो साल की सैलरी पीएम केयर्स में देने का फैसला लिया है, तो इससे पहले 1 महीने की सैलरी और सांसद फंड से 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।

मिल सकती है जिम्मेदारी
गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो एक्शन पसंद करते हैं, क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो कमेंट्री कर रहे हैं, कहा जा रहा है, वो आरसीबी के आईपीएल खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, इस ट्विटर संवाद के बाद नये समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं, आरसीबी में गौती को कुछ जिम्मेदारी मिल सकती है।