कोरोना – नीतीश कुमार की गुहार नहीं सुन रही मोदी सरकार, परेशान हो रहे सुशासन बाबू

नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 5 लाख पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) की मांग की थी, 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार ने बिहार सरकार की इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है।

New Delhi, Apr 05 : देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ रहा है, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3378 पर पहुंच गया है, वहीं कोरोना की चपेट में आने की वजह से अब तक 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इन सबके बीच बड़ी खबर ये है कि 72 घंटे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार की गुहार प्रधानमंत्री मोदी नहीं सुन रहे हैं, जिसके बाद सियासी पारा चढता जा रहा है। आइये विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Advertisement

किट की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 5 लाख पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) की मांग की थी, 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार ने बिहार सरकार की इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है। अब तक बिहार को सिर्फ 4 हजार किट मुहैया कराया गया है। जिसके बाद मामले में सियासत शुरु हो चुकी है।

Advertisement

नीतीश ने खरीदा 27 हजार किट
आपको बता दें कि सुशासन बाबू ने अपने स्तर पर अब तक 27 हजार किट खरीदा है, लेकिन फिर भी ये काफी कम है, पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की थी, हालांकि इससे पहले भी कोरोना के मुद्दे पर पीएम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की थी, जिसमें सिर्फ 8 सीएम को बोलने का मौका मिला था, जिसमें नीतीश का नंबर नहीं आया था, गुरुवार को हुई कांफ्रेंस में नीतीश को बोलने का मौका मिला, जिसमें उन्होने अपनी मांग केन्द्र सरकार के सामने रखी, उन्होने दवाओं और इक्विपमेंट की जरुरत बताई, आंकड़ों के साथ उन्होने पीएम मोदी के सामने अपनी मांगें रखी।

Advertisement

जल्द उपलब्ध कराएं
नीतीश ने सबसे पहले लेबोरेटरी किट को और ज्यादा प्रभावी तथा असरदार बनाने के लिये केन्द्र सरकार से आधिकारिक टेस्टिंग किट और उसके साथ उपयोग में आने वाली सामाग्री जैसे बीपी, आरएनए एक्ट्रैक्शन किट को एक साथ शामिल कर एक सेट के रुप में देने की मांग की, इसके बाद सुशासन बाबू ने कहा कि अभी तक बिहार सरकार ने 5 लाख पीपीई किट की मांग की है, लेकिन केन्द्र सरकार ने सिर्फ चार हजार किट मुहैया कराये हैं, इसी तरह 10 लाख एन-95 मास्क की मांग की गई, लेकिन केन्द्र सरकार ने सिर्फ 50 हजार दिये हैं, 10 लाख सी प्लाई मास्क की मांग की थी, लेकिन अभी तक सिर्फ एक लाख मिले हैं, 10 हजार आरएनए एक्सट्रैक्शन किट की मांग की थी, मिले सिर्फ 250, नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार हमें सौ वेंटिलेटर जल्द से जल्द उपलब्ध कराये, ताकि इस लड़ाई में हम पूरी ताकत से लड़ सकें।