धोनी की ताकत के आगे झुका ये धाकड़ क्रिकेटर, कहा जीवन भर उनका कर्जदार रहूंगा

शेन वॉटसन ने कहा कि आईपीएल 2019 के दौरान मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन बड़े स्कोर नहीं कर पा रहा था, कई मैचों में असफल होने के बाद मुझे लगा कि इस बार टीम से बाहर कर दिया जाऊंगा।

New Delhi, Apr 12 : महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान आईसीसी विश्वकप, टी-20 विश्वकप और चैपियंस ट्रॉफी जीता, इसके साथ ही उन्होने कई खिलाड़ियों और फैंस का दिल भी जीता, धोनी ने अपनी कप्तानी में कई मैच विनर तैयार किये, उन्होने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, वो टीम के लिये मैच विनर साबित हुए, उन्हीं में से एक नाम शेन वॉटसन का है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलते हैं, धोनी की कप्तानी का ही नतीजा है कि वॉटसन उनके सजदे में झुकते हैं, साथ ही कहते हैं कि वो माही का कर्ज कभी नहीं चुका सकते।

Advertisement

माही और फ्लेमिंग के मुरीद शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने शनिवार को सीएसके के इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कई बड़ी बातें कही, उन्होने कहा कि खिलाड़ियों की क्षमता पर भरोसा करना ही सीएसके के सफलता का बड़ा राज है, मालूम हो कि वॉटसन आईपीएल में सबसे पहले खिताब जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, इसके बाद आरसीबी और फिर सीएसके के लिये खेले।

Advertisement

फेल होने के बावजूद धोनी ने दिया मौका
कंगारु ऑलराउंडर ने कहा कि धोनी और सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का शुक्रिया, अगर आप 10 मैचों में रन नहीं बनाते हैं, फिर भी कप्तान और कोच आप पर भरोसा जताते हैं, तो ये बड़ी बात है, शेन वॉटसन ने कहा कि अगर कोई दूसरी टीम या कप्तान होते, तो मैं कबका टीम से बाहर कर दिया गया होता, लेकिन सीएसके ने मुझे बरकरार रखा, आपको बता दें कि वॉटसन ने सीएसके को 2018 में चैंपियन बनाया था, उन्होने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 57 गेंदों में 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के लगाये थे, खास बात ये है कि वॉटसन इस पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे, लेकिन फिर भी कप्तान धोनी ने उन पर भरोसा बनाये रखा, यही नहीं पिछले सीजन में भी वॉटसन ने आईपीएल 2019 के फाइनल में 59 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम 1 रन से मैच हार गई।

Advertisement

हमेशा कर्जदार रहूंगा
शेन वॉटसन ने कहा कि आईपीएल 2019 के दौरान मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन बड़े स्कोर नहीं कर पा रहा था, कई मैचों में असफल होने के बाद मुझे लगा कि इस बार टीम से बाहर कर दिया जाऊंगा, लेकिन कप्तान धोनी ने मुझे टीम में रखा, उन्होने बताया कि धोनी के विश्वास ने सबकुछ बदल दिया, धोनी की लीडरशिप में बहुत ताकत है, उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ कब रहना है, कब उसे कप्तान की सबसे ज्यादा जरुरत है, शेन वॉटसन ने ये भी कहा कि मैं धोनी और फ्लेमिंग का हमेशा कर्जदार रहूंगा।