अच्छी खबर! देश के 80 फीसदी संक्रमितों में है मामूली असर, 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभी तक 1.86 लाख सैम्पल लिये जा चुके हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने में लगे हुए हैं।

New Delhi, Apr 13 : देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढता ही जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढाने की मांग की है, इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि देश में सिर्फ बीस फीसदी मरीज ही ऐसे हैं, जिन्हें आईसीयू की जरुरत है, बाकी 80 फीसदी मरीजों में कोरोना का मामूली असर है, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रगाल ने ये जानकारी देते हुए कहा कि देश में 8 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, इनमें से करीब 20 फीसदी मामलों में ही आईसीयू सपोर्ट की जरुरत है, देश हर स्थिति से लड़ने के लिये तैयार है।

Advertisement

6 सौ अस्पताल में 1 लाख से ज्यादा बेड
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अभी तक 1.86 लाख सैम्पल लिये जा चुके हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने में लगे हुए हैं, रोजाना करीब 15 हजार टेस्ट हो रहे हैं, अस्पतालों में आईसोलेशन बेड बढाये जा रहे हैं, करीब 601 अस्पतालों में 1 लाख से ज्यादा बेड का इंतजाम किया गया है, हम बाकी देशों के मुकाबले कोरोना से निपटने के लिये ज्यादा मजबूत तैयारी में हैं।

Advertisement

Advertisement

24 घंटे में 34 की मौत 716 ठीक
उन्होने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 716 लोग ठीक हुए हैं, जितने भी पॉजिटिव केस सामने आये हैं, उन्हें अच्छे से उपचार मिले, लव अग्रवाल ने कहा कि 29 मार्च को 979 केस थे, आज आंकड़ा 8 हजार पार कर चुका है, इनमें से सिर्फ बीस फीसदी को ही आईसीयू सपोर्ट की जरुरत है, इन्हें आईसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखकर भी काम चलाया जा सकता है।

कितने बेड उपलब्ध
लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तैयारी कर रही है, अगर हम 4 अप्रैल की बात करें, तो हमें 580 बेड की जरुरत थे, जबकि हमारे पास 67500 बेड थे, वहीं 9 अप्रैल की बात करें, तो हमें 1100 बेड की जरुरत थी, उस समय हमारे पास 85 हजार बेड थे, हम अगर आज की बात करें, तो हमें 1671 बेड की आवश्यकता है, तो हमारे पास 1 लाख बेड उलब्ध है।