तबलीगी जमात की वजह से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिल्ली, डरा रहा है मौत का आंकड़ा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार तक मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के है।

New Delhi, Apr 15 : कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढता ही जा रहा है, ऐसे में इसकी चपेट में आने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी तेजी दर्ज की गई है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो पिछले एक महीने में यहां तीस लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि 50 फीसदी मौत पिछले चार दिनों में हुई है, दिल्ली में मंगलवार रात तक 1561 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, अब दिल्ली कोरोना मरीजों की संख्या में देश में दूसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर 2684 केस के साथ महाराष्ट्र है।

Advertisement

70 फीसदी मामले तबलीगी जमात के
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार तक मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों में 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के है, उन्होने निजामुद्दीन में हुए धार्मिक आयोजन मरकज में हिस्सा लिया था, इनकी संख्या 1080 थी, सोमवार को हुई 28 मौतों में से 4 तबलीगी जमात के लोग थे, इनमें से 3 तमिलनाडु के थे, जिनकी उम्र करीब 64, 68 और 70 साल थी, वहीं एक 38 साल का व्यक्ति कर्गिज रिपब्लिक से था, इनमें से दो व्यक्ति लोक नायक अस्पताल में भर्ती थे, तो दो एम्स में थे।

Advertisement

मृतकों में ज्यादातर की उम्र 50 पार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की उम्र पर यदि गौर किया जाए, तो इनमें से 5 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 70 से 80 साल के बीच थी, वहीं 10 लोग 60 से 70 के बीच थे, 8 लोग ऐसे भी थे, जो 50 से 60 से बीच वाले थे, बाकियों की उम्र 50 साल से कम थी, दिल्ली के एक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी, कि अभी तक जिन लोगों ने दम तोड़ा है, वो या तो किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे, या फिर उम्र ज्यादा होने की वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम थी, उन्होने ये भी कहा कि अब तक सबसे कम उम्र के व्यक्ति ने जो दम तोड़ा है, वो कर्गिज रिपब्लिक का था, उसे पहले से ही प्लमोनरी टीबी की शिकायत थी।

Advertisement

इन इलाकों में मृतकों की संख्या ज्यादा
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 10 मौत दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट से हुई है, जिसमें दरिया गंज, सदर बाजार, दिल्ली गेट, तुर्कमान गेट और करोल बाग शामिल है, जिसमें से सदर बाजार, नबी करीम और चांदनी महल इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, 3 मौत अकेले सदर बाजार इलाके से हुई है, अब मृतकों के सभी संपर्कों और परिजनों की स्क्रीनिंग की जा रही है।