भूख की वजह से बेहोश हुआ शख्स, मसीहा बना टीम इंडिया का ये सितारा, हो रही खूब तारीफ

चहल के साथ बातचीत में शमी ने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि लॉकडाउन की अवधि बढ जाने की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी खाना बनाना जरुर सीख लेंगे।

New Delhi, Apr 15 : कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढा दिया गया है, पीएम मोदी ने देशवासियों से जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की है, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी अकेला महसूस ना करें, इंसानियत की ऐसी ही मिसाल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पेश की है, आपको बता दें कि शमी इन दिनों यूपी के अपने गृह जिला अमरोहा में हैं, उन्होने यहां पर एक ऐसे शख्स की मदद की, जो राजस्थान से बिहार के लिये सफर पर निकला था।

Advertisement

दिहाड़ी मजदूरों पर असर
लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर हुए हैं, उनका काम-धंधा बंद हो गया है, जिसकी वजह से वो लौटकर अपने राज्यों की ओर जा रहे हैं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के अपने साथ युजवेन्द्र चहल के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में इस वाकये का खुलासा किया, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Advertisement

भूखे को खाना खिलाया
शमी ने बताया कि एक व्यक्ति राजस्थान से अपने घर बिहार जा रहा था, लेकिन उसके पास कोई साधन नहीं था, मैंने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे में देखा, कि वो भूख के मारे मेरे घर के दरवाजे पर बेहोश हो गया, जिसके बाद मैंने तुरंत उसकी मदद की, उसे भोजन करवाया, शमी ने साथ ही ये भी कहा कि हाइवे मेरे घर के पास है, इसलिये मैं जानता हूं कि लोग कितनी मुश्किल में हैं, जितना संभव है मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।

Advertisement

किचन में मां की मदद कर रहे
चहल के साथ बातचीत में शमी ने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि लॉकडाउन की अवधि बढ जाने की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी खाना बनाना जरुर सीख लेंगे, उन्होने बताया कि मैंने खाना बनाना सीखा है, मैं किचन में इन दिनों अपनी मां की मदद कर रहा हूं, करियर के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा कि 2013 में मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डंस पर डेब्यू किया था, वो मेरे लिये शानदार लम्हा था, उस मुकाबले में तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किये थे, भारतीय टीम ने वो मैच पारी और 51 रनों से जीता था।

https://youtu.be/CD_sXUIF3wQ