धोनी को लेकर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा, दरवाजा तोड़कर टीम में लौटेंगे

सुरेश रैना ने बताया कि धोनी के विकेट के बीच दौड़ और ज्यादा तेज हो गई है, धोनी सुबह दो घंटे जिम करते थे, फिर चेन्नई के गर्म मौसम में तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे।

New Delhi, Apr 15 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, ये सवाल हर भारतीय फैंस के जेहन में है, धोनी के करीबी दोस्त और सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इशारों ही इशारों में इस सवाल का जवाब दिया है, रैना ने खुलासा किया कि धोनी पहले से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके बल्ले से अब और ज्यादा लंबे छक्के निकल रहे हैं, रैना ने बताया कि धोनी टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं ।

Advertisement

धोनी पर रैना का बड़ा खुलासा
स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना ने यू-ट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में कहा कि अभी चेन्नई में कैंप लगा था, जहां मैं अंबाती रायडू और मुरली विजय था, माही भाई काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उनकी बल्लेबाजी देखी, वो पहले से ज्यादा बेहतर हो गये है, उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची है, चेन्नई में वो नये शॉट की प्रैक्टिस करतचे दिखे, उनके छक्के और ज्यादा दूर जा रहे थे, सुरेश ने ये भी बताया कि धोनी के विकेट के बीच दौड़ और ज्यादा तेज हो गई है, धोनी सुबह दो घंटे जिम करते थे, फिर चेन्नई के गर्म मौसम में तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे।

Advertisement

दरवाजा तोड़कर टीम में लौटेंगे
सुरेश रैना ने आगे बोलते हुए कहा कि वो अभी भी टीम में वापसी के लिये मेहनत कर रहे हैं, उन्होने कहा कि मैं मेहनत कर रहा हूं, मेरे अंदर आग है और मैं टीम में वापसी के लिये लगातार खेल रहा हूं, जो किस्मत में है, वो की नहीं छीन सकता, टीम इंडिया का दरवाजा तोड़कर घुसेगें और खेलेंगे।

Advertisement

चयनकर्ताओं पर सवाल
स्टार बल्लेबाज ने इस बातचीत में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के रवैये पर भी इशारों में सवाल खड़े किये, उन्होने कहा कि मुझे जब भी मौका मिला, मैंने अच्छा किया है, यो-यो टेस्ट भी पास किया, अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं, ये तो मैं नहीं जानता, मुझे किसी ने नहीं बताया कि हमने क्या गलत किया है, चयनकर्ताओं को सीनियर खिलाड़ियों से बात करनी चाहिये, लेकिन सेलेक्टर बात ही नहीं करते, खिलाड़ी को जानने का हक है कि उसके अंदर क्या कमी है, जो उसे मौका नहीं मिल रहा है, तभी तो सुधार किया जाएगा।

अगर चयनकर्ता बना तो
सुरेश रैना ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर मैं चयनकर्ता बना तो जरुर खिलाड़ियों से बात करुंगा, उन्हें बताऊंगा कि तुम बाहर क्यों हो, सुरेश रैना ने य़ुवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अचानक प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने कहा कि पंत अच्छी बल्लेबाजी करता है, उससे गलती हुई है, तो चयनकर्ताओं को उससे बात करनी चाहिये।

Tags :