अक्षय कुमार पर फायर हुए शॉटगन, 25 करोड़ रुपये दान देने को लेकर कही ऐसी बात

अक्षय कुमार के साथ ही बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी गरीबों की मदद के लिये हाथ आगे बढाया है, जिसमें कुछ सितारों ने पीएम केयर्स और सीएम राहत कोष में दान किया है।

New Delhi, Apr 16 : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिये देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है, इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशान उन लोगों को हो रही है, जो रोजाना कमाते थे, तो उनके घर का चूल्हा जलता था, ऐसे में उन गरीबों की मदद के लिये पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में और तीन करोड़ बीएमसी को देने का ऐलान किया था, जिस पर उनकी खूब तारीफ हो रही थी, लेकिन बॉलीवुड के पूर्व एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को ये बात रास नहीं आई।

Advertisement

दान देने के ऐलान को कहा वल्गर
अक्षय कुमार के साथ ही बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी गरीबों की मदद के लिये हाथ आगे बढाया है, जिसमें कुछ सितारों ने पीएम केयर्स और सीएम राहत कोष में दान किया है, तो कुछ सितारें सीधे जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को दान की बातों का ऐलान करना ठीक नहीं लगता, उन्होने इसे लेकर अपने विचार रखे हैं।

Advertisement

दान का ऐलान ठीक नहीं
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये सुनकर काफी बुरा लगता है, ये आत्मविश्वास घटाने वाला है, कि किसी ने 25 करोड़ रुपये दान किये हैं, शॉटगन की मानें तो ऐसे में लोग किसी को भी उनके द्वारा दान की गई रकम से जज करने लगते हैं, इसलिये दान के रकम का ऐलान नहीं करना चाहिये, शत्रुघ्न सिन्हा की मानें तो दुनिया में किसी भी जगह दान ऐलान करके नहीं दिया जाता, दान और संकल्प निजी बात होती है, लेकिन इसके ऐलान के बाद ये शो बिजनेस से शो ऑफ बिजनेस में बदल जाता है।

Advertisement

कईयों ने बढाया हाथ
आपको बता दें कि पीएम मोदी की अपील के बाद अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने भी मदद का हाथ आगे बढाया है, तो महानायक अमिताभ बच्चन भी जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं, हालांकि कई लोगों ने दान की गई रकम का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि उन लोगों का भी मानना है कि चैरिटी बता कर नहीं करना चाहिये, अब इस मुद्दे पर भी सियासत गरमा रही है।