डॉक्टर्स-पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर भड़की हेमा मालिनी, कहा इन्हें सबक सिखाना जरुरी, वीडियो

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना योद्धा इस कठिन समय में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी सेवा कर रहे हैं, और आप उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।

New Delhi, Apr 20 : कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है, इस महामारी की वजह से पीड़ितों और मृतकों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, भारत में भी इस संक्रमण की वजह से करीब 500 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, ऐसे में कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिये स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोग कोरोना योद्धाओं पर ईंट-पत्थर बरसाते या मारपीट करते दिख रहे हैं।

Advertisement

हेमा मालिनी का रिएक्शन
कोरोना योद्धाओं पर हमले की खबर से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी काफी नाराज हैं, उन्होने इस मामले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि देश में दूसरी बार लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है, फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जो लोग भी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर रहे है, वो थोड़ा शर्म करें, थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए, आप ऐसे लोगों के साथ बुरा सलूक कर रहे है, जो अपनी जान की परवाह किये बिना आपकी सेवा कर रहे हैं।

Advertisement

सेवा में लगे हुए हैं
मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना योद्धा इस कठिन समय में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी सेवा कर रहे हैं, और आप उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, उन्होने पुलिस प्रशासन से मांग की, कि जो लोग भी स्वास्थ्यकर्मियों , पुलिस पर हमला कर रहे है, ऐसे कायरों को सबक सिखाएं, अपने संदेश में ड्रीम गर्ल ने कहा कि आज यही कोरोना वारियर्स हैं, तो हमारी जिंदगी है।

Advertisement

Advertisement

सलमान ने भी लगाई फटकार
मालूम हो कि देश के कुछ हिस्सों से डॉक्टर्स, नर्स, अस्पताल प्रशासन और पुलिस वालों पर हमले की खबरें सामने आ रही है, जिसकी हर ओर निंदा की जा रही है, हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी एक संदेश जारी कर ऐसे लोगों को जमकर फटकार लगाई थी, साथ ही इन लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की थी।