पुलिस ने कनिका कपूर के घर चिपकाया नोटिस, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात

कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई है, इनमें से ज्यादातर इसलिये बढी, क्योंकि मैं अब तक चुप थी।

New Delhi, Apr 27 : बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थी, अब लखनऊ पुलिस ने सिंगर का बयान दर्ज करने के लिये उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है, पुलिस के अनुसार सोमवार को कनिका को थाने पहुंचकर अपने लिखित बयान देना होगा, इसके बाद फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, ऐसे में पुलिस टीम उनका बयान दर्ज करेगी, इस बीच रविवार को कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट
कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई है, इनमें से ज्यादातर इसलिये बढी, क्योंकि मैं अब तक चुप थी, लेकिन मैं इसलिये चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी, मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी, कि लोगों तक सच्चाई खुद ब खुद पहुंच जाए, मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है, मैं अपने परिजनों, दोस्तों और समर्थकों को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे, और मुझे समझा।

Advertisement

9 मार्च को लंदन से लौटी थी
मालूम हो कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस देश लौटी थी, जिसके बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने के बजाय उन्होने पार्टियां अटेंड की, 20 मार्च को उन्होने खुद ही कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की, जिसके बाद उन पर खबर छुपाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा, हालांकि कनिका ने कहा था कि जब वो देश लौटी थी, तब देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं थी, 10 मार्च को पूरा देश होली मना रहा था।

Advertisement

पार्टी में हुई थी शामिल
आपको बता दें कि कनिका कपूर एक होली पार्टी में शामिल हुई थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधराराजे सिंधिया और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे, जैसे ही कनिका कोरोना पॉजिटिव निकली, दोनों ने खुद को सेल्फ आईसोलेशन में कर लिया। कनिका के कई हाईप्रोफाइल लोगों के संपर्क में आने की बात कही गई थी, जिसके बाद खलबली सी मच गई थी, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब वो स्वस्थ्य होकर लौट चुकी हैं।