ऋषि कपूर के निधन पर संजय दत्त ने लिखी चिट्ठी, बताई हैरान करने वाली बात

संजय दत्त ने अपनी चिट्ठी ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होने लिखा है प्यारे चिंटू, मेरी पूरी जिंदगी और करियर में आप मेरी प्रेरणा रहे हो, आपने मुझे सिखाया कि जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहिये।

New Delhi, Apr 30 : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर आज सुबह दुनिया को अलविदा कह गये, वो पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे, बीती रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद आज सुबह उनके निधन की दुखद खबर आई, जिसके बाद तमाम एक्टर्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि देने लगे, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने ऋषि कपूर ने निधन पर एक बेहद भावुक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होने अपने चिंटू को खोने का दर्द बयां किया है।

Advertisement

ट्विटर पर पोस्ट
संजय दत्त ने अपनी चिट्ठी ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होने लिखा है प्यारे चिंटू, मेरी पूरी जिंदगी और करियर में आप मेरी प्रेरणा रहे हो, आपने मुझे सिखाया कि जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहिये, जिंदगी की मुश्किलों का सामना करना सिखाया, जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तो मुझे आपके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जहां आपने मुझे हर कदम पर गाइड किया।

Advertisement

कैंसर से लड़ाई
संजू बाबा ने आगे लिखा है, कैंसर के साथ आपने एक लंबी जंग लड़ी है, लेकिन आपने मुझे ये कभी एहसास होने नहीं दिया, कि आप दर्द से गुजर रहे हैं, तब भी जब मैंने आपको न्यूयॉर्क में फोन किया था, उस समय भी आप जिंदगी से भरे हुए थे, जब कुछ महीनों पहले मैं आपके घर डिनर पर आपसे मुलाकात करने आया था, तब भी आप मेरी चिंता कर रहे थे, आपने हमेशा मेरी परवाह की है, आज मेरे लिये सबसे दुखद दिन है, मैंने अपने परिवार के एक सदस्य, एक दोस्त, एक भाई और एक ऐसे इंसान को खो दिया है, जिसने मुझे सिखाया कि कुछ भी हो जाए, लेकिन जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहिये।

Advertisement

Advertisement

हमेशा याद करेंगे
बॉलीवुड स्टार ने आखिर में लिखा है, हम आपको याद करेंगे चिंटू सर, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपके साथ रहें और स्वर्ग में भी आप खुश रहें, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, चिंटू सर और हमेशा करता करुंगा, संजय दत्त का ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।