डॉक्टर पर कोरोना मरीज के यौन शोषण का आरोप, एक दिन पहले ही मिली थी नौकरी

वॉकहार्ट अस्पताल के 80 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था, पिछले महीने 23 अप्रैल को इसे दोबारा खोला गया।

New Delhi, May 04 : कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगा है, ये वारदात मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल का है, आरोप के मुताबिक 34 वर्षीय डॉक्टर ने एक 44 साल के पुरुष मरीज का यौन शोषण किया है, इस डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस को शक है कि ये डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Advertisement

एक दिन पहल ही किया था ज्वाइन
अंग्रीज अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामले में आरोपित डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है, अस्पताल प्रशासन के मुताबिक डॉक्टर ने एक दिन पहली ही ज्वाइन किया था, पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉक्टर ने नवी मुंबई के एक कॉलेज से एमडी की पढाई पूरी की थी, जिसके बाद 28-29 अप्रैल को अस्पताल में इंटरव्यू हुई, 30 अप्रैल को डॉक्टर की ज्वाइनिंग हुई, जबकि आरोप के मुताबिक यौन शोषण की घटना 1 मई सुबह 9.30 बजे की है।

Advertisement

मामला दर्ज
आरोपित डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, एफआईआर में कहा गया है कि ये डॉक्टर 10वें मंजिल पर आईसीयू में दाखिल हुआ, अंदर जाते ही उसने मरीज को गलत इरादे से छूने की कोशिश की, फिर उसे सेक्सुअली असॉल्ट किया, मरीज ने डॉक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद मरीज ने तुरंत अलार्म बजाया, जिससे अस्पताल के दूसरे स्टाफ वहां पहुंचे, तब जाकर डॉक्टर ने उस मरीज को छोड़ा।

Advertisement

कई मेडिकल स्टाफ को हुआ था कोरोना
आपको बता दें कि वॉकहार्ट अस्पताल के 80 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था, पिछले महीने 23 अप्रैल को इसे दोबारा खोला गया, एक सीनियर डॉक्टर के अनुसार यहां अब युवा डॉक्टरों को नौकरी पर इसलिये रखा जा रहा है, क्योंकि अस्पताल ने अपनी पॉलिसी बदल ली है, अब 60 प्लस डॉक्टरों को ड्यूटी पर नहीं रखा जा रहा है।