शोएब अख्तर ने बताया, कैटरीना मेरे पास आई और गले पड़ गई, सलमान को लेकर कही ऐसी बात, वीडियो

शोएब अख्तर ने बताया कि उनकी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से भी अच्छी दोस्ती है, दबंग खान दिल का राजा आदमी है।

New Delhi, May 09 : साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत की गई थी, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा थे, दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल शोएब अख्तर को शाहरुख खान की टीम केकेआर में जगह मिली थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने केकेआर के लिये तीन मैच खेले और 5 विकेट झटके, शोएब ने भले आईपीएल में सिर्फ तीन मैच खेले हों, लेकिन भाकत की सबसे बड़ी लीग में उनका अनुभव गजब का रहा, उन्होने कई भारतीय खिलाड़ियों को बेहद करीब से समझा, इसके साथ ही अख्तर क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड में भी छाये रहे, उन्होने रमीज राजा के साथ कुछ किस्से शेयर किये, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उन्होने सलमान खान, शाहरुख और कैटरीना कैफ को लेकर कई बातें कही थी।

Advertisement

शाहरुख खान के मुरीद शोएब
शोएब अख्तर बॉलीवुड सुपरस्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान के बड़े फैन हैं, उन्होने किंग खान की तारीफ में कहा कि शाहरुख बेहद अच्छे इंसान हैं, वो आपको एक विशेष इंसान बनाते हैं, वो मुझे कहते थे कि मैं तेरा बड़ा भाई हूं, जो मैं कहूं वही करना होगा तुम्हें, शोएब ने कहा कि शाहरुख छलांग मारकर मुझे पप्पियां की, शाहरुख को गालों पर पप्पी करने का शौक है, जिससे एक बार मिलते हैं, उसे अपना बना लेते हैं।

Advertisement

सलमान से दोस्ती
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि उनकी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से भी अच्छी दोस्ती है, दबंग खान दिल का राजा आदमी है, मैं सलमान बांद्रा में कैटरीना कैफ और साजिद नाडियाडवाला साथ में थे, कैटरीना ने खाना लगाया, मैंने कहा बाइक चलाने का दिल कर रहा है, जिसके बाद हम शाहरुख के घर तक बाइक पर गये, शोएब ने कहा कि दिल का राजा है सलमान, आप बोल दें कि मुझे ये चाहिये, वो करेंगे, लेकिन थोड़ा गुस्सा उन्हें आता है मेरी तरह।

Advertisement

कैटरीना कैफ को दीदी कहते हैं शोएब
शोएब अख्तर ने आगे बताया कि कैटरीना कैफ एक दिन बंगलुरु में मेरे पास आई, वो मेरे गले पड़ गई, उन्होने मुझसे कहा कि तुम्हें और सलमान को न्यूज से बाहर रखना नामुमकिन है, हमेशा कंट्रोवर्सी में बने रहते हो, शोएब ने कहा कि वो एक्ट्रेस को दीदी कहबते हैं, हालांकि उनकी बातों से ऐसा लग रहा था कि ये बात उन्होने रमीज राजा से मजाक में कही थी।

भारत में जबरदस्त इज्जत
तेज गेंदबाज ने बताया कि उन्हें भारत में खूब इज्जत मिलती है, जिसका आप पाकिस्तान में सोच भी नहीं सकते, उन्होने बताया कि भारत में आप शॉपिंग सेंटर नहीं जा सकते, कोलकाता में मैं बिना बताये ही शॉपिंग के लिये निकल पड़ा, डेढ से दो घंटे मुझे बाहर निकलने में लग गया, मेरा नाम सुनते है 2 से 3 हजार लोग जमा हो गये, बड़ा आदर होता है भारत में, शोएब धोनी की कप्तानी से भी बेहद प्रभावित नजर आये, उन्होने कहा कि कप्तान हो तो धोनी जैसा, मार पड़े गेंदबाजों को, तो भी धोनी चुप रहते हैं, माही दिलेर है, लकी नहीं है, वो अच्छे और बुरे में चुप रहते हैं, वो ड्रेसिंग रुम में बात करते हैं, मैदान पर नहीं, लेकिन हमारे यहां उल्टा होता है।