असिस्टेंट के बाद आमिर को एक और झटका, साथी एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

साईं गुंडेवर पीके के अलावा बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

New Delhi, May 14 : बॉलीवुड से बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रही है, जहां पूरी दुनिया में कोरोना ने परेशान कर रखा है, लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में रहने के लिये मजबूर हैं, वहीं 2020 में एक के बाद एक बुरी खबर फिल्म इंडस्ट्री से आ रही है, दिग्गज एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद अब पीके से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले साई गुंडेवर का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Advertisement

गंभीर बीमारी का शिकार
बताया जा रहा है कि एक्टर साई गुंडेवर पिछले काफी दिनों से ब्रेन कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे, बीते दस मई को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया, साई गुंडेवर ने एमटीवी स्पिलट्सविला से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, उनके निधन की जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्रि अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिये दी है, उन्होने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Advertisement

गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
साई गुंडेवर के निधन को लेकर महाराष्ट्र होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने लिखा कि पीके एक्टर साईं प्रसाद गुंडेवर जिन्होने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के बीच पहचान बनाई थी, दर्शकों का दिल जीता था, लंबे समय से कैंसर के लड़ाई लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गये हैं, फिल्म इंडस्ट्री ने एक शानदार एक्टर खो दिया है, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर कैंसर के इलाज केलिये लॉस एंजिलिस गये थे, कुछ दिन पहले ही उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Advertisement

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
साईं गुंडेवर पीके के अलावा बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होने अपने करियर के दौरान डेविड, आई मी और मैं, युवराज, बाजार, पप्पू कांट डांस साला और लव ब्रेकअप जिंदगी जैसी फिल्मों में भी काम किया है, साईं गुंडेवर ने फैशन डिजाइनर सपना अमीन से शादी की थी।