मैं नंबर वन हूं, मेरी तरक्की देख जलते हैं लोग, नेहा कक्कड़ ने नफरत करने वालों को दिया करारा जवाब

स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होने 4 साल की उम्र में ही गायकी शुरु कर दी थी, 16 साल की उम्र तक सिर्फ भजन संध्या ही कर रही थी।

New Delhi, May 17 : बॉलीवुड स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी गानों और पर्सनल लाइफ की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं, उनके गाने लोगों को झूमने के लिये मजबूर कर देते हैं, हाल ही में नेहा का गाना भीगी भीगी रिलीज हुआ है, जिसे उनके साथ भाई टोनी कक्कड़ ने गाया था, कई बार नेहा को सोशल मीडिया पर आलोचना का भी सामना करना पड़ता है, एक इंटरव्यू में सिंगर ने इन बातों पर खुलकर बात की है।

Advertisement

जलने वाले लोग हैं
नेहा कक्कड़ ने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भी बुरा लगता है, लेकिन बुरा लगने के बाद वो इसे पीछे नहीं छोड़ देती हैं, नेहा ने कहा कि ये लोग जो उनके बारे में बुरा लिख रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि जलने वाले लोग हैं, उन्हें लगता है कि नेहा यहां क्यों है, जो नंबर वन सिंगर है, उसके बारे में लिखेंगे लोग, नेहा समझती है कि वो नंबर वन है, इसलिये उनके बारे में नेगेटिव बातें करो और जलो, स्टार सिंगर ने कहा कि वो नफरत करने वालों से नहीं डरती हैं, क्योंकि उनकी संख्या बहुत कम है, जबकि प्यार करने वालों की संख्या ज्यादा होती है।

Advertisement

4 साल में सिंगिंग शुरु की
स्टार सिंगर ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होने 4 साल की उम्र में ही गायकी शुरु कर दी थी, 16 साल की उम्र तक सिर्फ भजन संध्या ही कर रही थी, उन्होने कहा कि अगर कोई उनकी जागरण की तस्वीर देखेगा, तो वहां भी वो पार्टी की तरह नजर आती थीं, जैसे वो किसी पार्टी में शामिल होने के लिये गयी हो, नेहा छोटे बच्चों की तरह डांस करती थी और भजन गाती थी, लोग उसके साथ झूमते थे, तभी से वो पार्टी कर रही हैं।

Advertisement

वर्कफ्रंट
अगर नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो अपने भाई और संगीतकार गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर एक नया गाना ला रही है, जिसके बोल हैं भीगी भीगी, इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है, नेहा ने दिलबर, काला चश्मा, आंख मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी।