मंगलवार रहा सबसे बुरा दिन, 5600 कोराना पॉजिटिव मामलों से दहला भारत, आगे बहुत बड़ा है खतरा

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लॉकडाउन 4 बड़ी राहत लेकर आया है लेकिन क्‍या ये राहत लोगों की लापरवाही पर भारी पड़ेगी, मंगलवार को आए आंकड़ें तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं ।

New Delhi, May 20 : कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए भारत अब तैयार है, राज्‍य सरकारों के मुताबिक लॉकडाउन में ढील देकर वो अर्थव्‍यवथा को भी पटरी पर लाने के लिए तैयार हैं और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को भी इस काबिल बना दिया गया है कोरोना के मरीज ठीक होकर घर पहुंच सकते हैं । लेकिन मंगलवार को आए आंकड़े डरा रहे हैं, एक दिन में 5600 कोराना पॉजिटिव के मामले, क्‍या आने वाले दिनों में ये स्थिति और गंभीर नहीं हो सकती । क्‍या अस्‍पताल इतनी भारी तादाद में लोगों को बचाने में कामयाब हो पाएंगे । सवाल इसीलिए हैं क्‍योंकि देश की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थएं पहले भी चरमरा चुकी हैं, ऐसे में लोगों पर मंडराता संक्रमण का ये खतरा बढ़ ही रहा है । ताजा आंकड़ें वाकई डराते हैं ।

Advertisement

कुल आंकड़े हुए लाख पार
याद कीजिए वो समय जब ये बीमारी चीन में फैल रही थी, संख्‍या 50 हजार के पार दिखते ही भारत के लोगों को पैनिक होने लगा था । आज भारत में मरीजों की संख्‍या लाख की संख्‍या पार कर चुकी है । मंगलवार को देश भर से 5,611 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक आए संक्रमणों के मामले में सबसे ज्यादा मामले हैं । बुधवार को नए आंकड़ों के बाद देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 106,750 हो गई, जिसमें से 61149 एक्टिव केस, 42297 डिस्चार्ज्ड, 3303 की मौत और विदेश जा चुका 1 मरीज शामिल है ।

Advertisement

कुल मामले
न्‍यूज 18 वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2532 अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 142, बिहार 1498, चंडीगढ़ 200, छत्तीसगढ़ 101, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 10554, गोवा 46, गुजरात 12140, हरियाणा 964, जम्मू-कश्मीर 1317, झारखंड 231, कर्नाटक 1397, केरल 642, लद्दाख 43, मध्य प्रदेश 5465, महाराष्ट्र में 37136, मणिपुर 9, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 978, पुड्डुचेरी 18, पंजाब 2002, राजस्थान 5845, तमिलनाडु 12448, उत्तराखंड 111, उत्तर प्रदेश 4926 और पश्चिम बंगाल में 2926 ,त्रिपुरा 173, तेलंगाना 1634 और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं ।

Advertisement

अकेले पश्चिम बंगाल में 250 की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से हो रहीं मौतें भी आंकडों में तेजी से बढ़ रही हैं । अब तक मृतक मरीजों की संख्या आंध्र प्रदेश में 52, असम 4, बिहार 9, चंडीगढ़ 3, दिल्ली 168 , गुजरात 719, हरियाणा 14, जम्मू-कश्मीर 17, झारखंड 3, कर्नाटक 40, केरल 4, मध्य प्रदेश 258, महाराष्ट्र में 1325, मेघालय 1, ओडिशा 5, पुड्डुचेरी में 1, पंजाब 38, राजस्थान 143, तमिलनाडु 84, उत्तराखंड 1, उत्तर प्रदेश 123 ,पश्चिम बंगाल में 250, तेलंगाना 38, और हिमाचल प्रदेश में 3 है। हालत गंभीर हो रही हैं, इसीलिए देशवासियों को लॉकडाउन में भी बहुत संभलकर रहना होगा, ढील में लापरवाही भारी पड़ सकती है ।