कभी वाचमैन की नौकरी करने वाले नवाजुद्दीन अरबों की संपत्ति के हैं मालिक, एक फिल्म के लिये इतनी फीस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के स्ट्रगल का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले वाचमैन का काम करते थे।

New Delhi, May 21 : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी आलिया के साथ तलाक की खबरों की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं, उनकी पत्नी आलिया ने नवाज को तलाक के लिये लीगल नोटिस भेजा है, नवाज एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, उन्होने फिल्म इंडस्ट्री में सालों संघर्ष करके मुकाम हासिल किया है, शुरुआती दिनों में उन्होने छोटे-मोटे किरदार निभाया, फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर ने उन्हें पहचान दिलाई, इसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्मों की उन्होने लाइन लगा दी।

Advertisement

करोड़ों की संपत्ति के मालिक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के स्ट्रगल का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले वाचमैन का काम करते थे, किसी तरह मुंबई में गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होने अपने जुझारुपन व्यक्तित्व का परिचय दिया, आप वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, फिल्म इंडस्ट्री में नवाज को करीब 21 साल हो गये हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक नवाज की संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है, जिसमें वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं।

Advertisement

करोड़ों में लेते हैं फीस
नवाजुद्दीन की आय में पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी की बढोतरी हुई है, इनकम टैक्स देने के मामले में भी वो बॉलीवुड के टॉप हीरो में गिने जाते हैं, नवाज मुंबई के वरसोवा में लग्जरी विला में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है, अगर कारों की बात करें, तो उनके पास दुनिया की सबसे अच्छी लग्जरी कारें है, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्लयू और ऑडी जैसी कार उनके गैराज की शोभा बढाती है, वो एक फिल्म के लिये करीब 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिये 1 करोड़ रुपये लेते हैं।

Advertisement

सरफरोश से शुरुआत
साल 1999 में नवाज ने आमिर खान की फिल्म सरफरोश से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद रामगोपाल वर्मा की फिल्म स्कूल, बायपास, राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस, फैमिली, एक चालीस की लास्ट लोकल, ब्लैक फ्राइडे, पीपली लाइव समेत कई फिल्मों में काम किया, हालांकि इन फिल्मों में उनके छोटे-मोटे रोल थे, 2012 में फिल्म पतंग ने उनके हौसलों को नई उड़ान दी।

सुपरहिट फिल्मों ने दिलाई पहचान
नवाज को असल पहचान अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े, असके बाद इरफान खान के साथ लंचबाक्स भी खूब पसंद की गई, इसके बाद नवाज को अच्छे रोल ऑफर होने शुरु हो गये, लोगों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा। नेटफ्लिक्स पर नवाज की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स रिलीज हुई, तो उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुई, इस सीरीज में उन्होने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।