ICC ने पूछा हार्दिक पंड्या की 228 नंबर जर्सी का राज, सामने आया 11 साल पुराना हैरान करने वाला राज

हार्दिक पंड्या 228 नंबर की जर्सी क्यों पहनते थे, इसकी वजह क्रिकेट के चर्चित स्टैटिशियन मोहनदास मेनन ने बताई।

New Delhi, May 22 : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तो उनकी जर्सी के नंबर ने सबका ध्यान खींचा था, तब हार्दिक 228 नंबर की जर्सी पहनते थे, आखिर हार्दिक ने अपनी जर्सी का नंबर 228 क्यों रखा, ये सवाल गुरुवार को आईसीसी ने फैंस से पूछ लिया, आईसीसी ने हार्दिक की जर्सी की तस्वीर ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि हार्दिक पंड्या 228 नंबर की जर्सी क्यों पहनते थे।

Advertisement

सामने आई हार्दिक की जर्सी की सच्चाई
हार्दिक पंड्या 228 नंबर की जर्सी क्यों पहनते थे, इसकी वजह क्रिकेट के चर्चित स्टैटिशियन मोहनदास मेनन ने बताई, उन्होने कहा कि जब हार्दिक बड़ौदा अंडर 16 टीम की कप्तानी करते थे, तो उन्होने मुंबई अंडर 16 टीम के खिलाफ विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया था, इस मुकाबले में उन्होने 228 रनों की पारी खेली थी, रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हार्दिक ने पहली बार दोहरा शतक का आंकड़ा छुआ था, ये उनके करियर का इकलौता दोहरा शतक भी है।

Advertisement

पंड्या ने बचाई थी टीम की डूबती नैय्या
हार्दिक ने मुंबई अंडर 16 टीम के खिलाफ मुश्किल में फंसी बड़ौदा टीम को बचाया था, साल 2009 में खेले गये इस मुकाबले में एक समय बड़ौदा की टीम सिर्फ 60 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिये थे, इसके बाद पंड्या मैदान पर उतरे और फिर 391 गेंदों में 228 रन ठोक दिये, उन्होने 8 घंटे बल्लेबाजी की, इस पारी के बाद वो बड़ौदा में रातों-रात स्टार बन गये थे, उनकी तस्वीर स्थानीय अखबारों में छपी, पंड्या के कोच जितेन्द्र ने बताया कि ये हार्दिक की यात्रा का शुरुआत था, दोहरा शतक लगाने के बाद उस मुकाबले में उन्होने मुंबई के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

Advertisement

बदल गई जर्सी नंबर
हालांकि अब हार्दिक पंड्या ने अपनी जर्सी का नंबर बदल लिया है, 2016 से वो 33 नंबर की जर्सी पहन रहे हैं, क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ जर्सी के नंबर पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं, जैसे पूर्व कप्तान धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं, उनका जन्म 7 जुलाई को हुआ है, वो इस नंबर को लकी मानते हैं, विराट 18 और रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं।