घर बैठे आसानी से राशन कार्ड के लिये कर सकते हैं आवेदन, ये है बिल्कुल आसान तरीका

अब कोई भी शख्स राशन कार्ड के लिये घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके लिये हर राज्य ने अपनी ओर से वेबसाइट शुरु कर रखी है।

New Delhi, May 23 : राशन कार्ड भी आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड की तरह बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, जहां एक तरफ लोगों को इससे सरकार की ओर से राशन मिलता है, वहीं दूसरी ओर ये पहचान पत्र के रुप में भी काम करता है, राशन कार्ड हर प्रदेश सरकार जारी करती है, केन्द्र सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत मूल राज्य के अलावा किसी दूसरे राज्य से भी राशन लिया जा सकता है।

Advertisement

घर बैठा कर सकते हैं राशन कार्ड का आवेदन
अब कोई भी शख्स राशन कार्ड के लिये घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके लिये हर राज्य ने अपनी ओर से वेबसाइट शुरु कर रखी है, आप संबंधित राज्य जहां के मूल निवासी हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, राशन कार्ड दो तरह से बनता है, एक बीपीएल कैटेगरी का और दूसरा एपीएल, इनकम के हिसाब से आप चुन सकते हैं कि कौन सा राशन कार्ड के लिये आपको आवेदन करना है।

Advertisement

कोई भी भारतीय कर सकता है आवेदन
राशन कार्ड के लिये कोई भी भारतीय नागरिक जो कि 18 साल के अधिक उम्र का है, वो आवेदन कर सकता है, इसके लिये कुछ शर्तें हैं।
राशन कार्ड बनवाने के लिये व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
व्यक्ति के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिये
जिसके नाम का राशन कार्ड बन रहा है, उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिये
18 साल के कम उम्र के बच्चों के नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है
एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनता है
राशन कार्ड में जिन सदस्यों कों शामिल किया जा रहा है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरुरी है
परिवार के किसी भी सदस्य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिये।

Advertisement

ऐसे करें आवेदन
उदाहरण के तौर पर अगर आप यूपी के रहने वाले हैं, तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को एक्सेस कर फॉर्म डाउनलोड करें
अगर आवेदनकर्ता चाहे तो राशन कार्ड के लिये कॉमन सर्विंस सेंटर में भी आवेदन कर सकता है।
राशन कार्ड बनवाने के लिये आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट दे सकते हैं।
अगर ये कार्ड आपके पास नहीं है, तो सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही 5 से 45 रुपये फीस देनी होगी
एप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिये भेजा जाता है, अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच की पुष्टि करता है।
ये जांच आवेदन करने के तीस दिनों के भीतर पूरी हो जाती है।
जांच सही पाये जाने पर तीस दिन के भीतर राशन कार्ड जारी हो जाता है।