निकल गई चीन की हेकड़ी, लद्दाख में 2 किमी हटा पीछे, मुंहतोड़ जवाब से ड्रैगन पस्त

कमर आगा के मुताबिक चीन के अपने कदम वापस खींचने के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं, उन्होने बताया कि पहली वजह भारतीय सेना का जोरदार जवाबी तैयारी है।

New Delhi, Jun 04 : लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्जा करने के फिराक में लगे पड़ोसी चीन को अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हजारों सैनिकों की तैनाती के बाद चीन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद ड्रैगन को दो किमी पीछे हटना पड़ा है, इतना ही नहीं अब तक आक्रामक तेवर दिखाने वाले चीनी सेना तीन-चार दिनों से शांत है, आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।

Advertisement

क्यों हटा पीछे
अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार कमर आगा ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि लद्दाख समेत भारतीय सीमा के सभी प्रमुख स्थानों पर चीन इंच-इंच आगे बढने की रणनीति पर काम कर रहा है, चीन की ताजा हरकत भी इसी रणनीति का हिस्सा है, डोकलाम की तरह यहां भी चीन को उम्मीद थी कि वो भारतीय सीमा में कब्जा कर लेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Advertisement

तीन प्रमुख वजहें
कमर आगा के मुताबिक चीन के अपने कदम वापस खींचने के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं, उन्होने बताया कि पहली वजह भारतीय सेना का जोरदार जवाबी तैयारी है, लद्दाख में पिछले महीने की 5 तारीख को फिर सिक्कम में 4 दिन बाद 9 तारीख को चीन और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई, सिक्किम का विवाद तो नहीं बढा, लेकिन लद्दाख में गलवान और प्योंगयांग शो लेक के पास एलएसी पर चीन ने आक्रामकता दिखाई, भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisement

भारत ने भी सेना बढा दिया
कमर आगा ने आगे बताया कि चीन की नापाक हरकत के जवाब में भारत ने भी एलएसी पर अपने सैनिकों की संख्या बढा दी, चीन की बराबरी में हथियार, टैंक और युद्ध वाहनों को इलाके में तैनात किया गया, इस तैयारी के बाद भी भारत ने संयम के साथ बातचीत का रास्ता नहीं छोड़ा है, गतिरोध खत्म करने के लिये 6 जून को दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत होने जा रही है, मालूम हो कि इस विवाद के शुरुआत के बाद अब तक दस दौर की बातचीत हो चुकी है।

चीन के साथ सख्त रवैया ही सही
विशेषज्ञ ने कहा कि चीन के साथ हमेशा से ये रहा है कि उसके साथ अगर कोई देश नरमी से पेश आता है, तो वो उस पर चढ जाता है, लेकिन अगर सख्त रवैया अपनाता है, तो फिर पीछे हट जाता है, चीन की गीदड़भभकी देने की पुरानी आदत रही है, हालांकि ड्रैगन के साथ सख्ती दिखाने पर वो सही रहते हैं, चीन अपनी विस्तारवादी नीति को आगे बढाने में लगा हुआ है, चीन जो भारत के साथ कर रहा है, वहीं जापान, ताइवान और वियतनाम जैसे अन्य पड़ोसी देशों के साथ भी कर रहा है।