ऋषभ पंत को मिलता रहा मौका और पानी पिलाते रहे संजू सैमसन, पहली बार खुलकर बोले, मेरी जगह…

बांग्लादेश सीरीज में ऋषभ पंत अच्छा नहीं कर पाये और संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर जमकर विवाद हुआ था।

New Delhi, Jun 08 : टीम इंडिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का करियर अपने अंतिम पर है, उनके विकल्प के रुप में ऋषभ पंत को देखा जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय में रन नहीं बनाने की वजह से सीमित ओवरों में विराट कोहली ने केएल राहुल को दस्ताना थमा दिया, हालांकि संजू सैमसन के रुप में भी टीम इंडिया के पास एक अच्छा विकल्प है, लेकिन ज्यादातर मौकों पर पंत को तवज्जो मिली, टाइम्स ऑफ इंडिया से संजू ने इस पर खुलकर बात की।

Advertisement

2015 में डेब्यू
साल 2015 में जिम्बॉब्बे के खिलाफ टी-20 मैच से संजू सैमसन ने इंटरनेशनल डेब्यू किया, उन्हें मैच से पहले मुरली विजय ने कैप दी थी, रहाणे टीम की अगुवाई कर रहे थे, संजू को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला, उन्होने 19+ रन बनाये थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिये उन्हें टीम में चुना गया, हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, चयनकर्ताओं को पंत को तवज्जो दी, वो ड्रेसिंग रुम में बेंच पर बैठे रहे और खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे।

Advertisement

मचा था बवाल
बांग्लादेश सीरीज में ऋषभ पंत अच्छा नहीं कर पाये और संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर जमकर विवाद हुआ था, पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने तो यहां तक कह दिया था कि संजू सैमसन का इस्तेमाल सिर्फ दौड़कर पानी पिलाने के लिये किया गया है, हालांकि 25 वर्षीय बल्लेबाज का कबना है कि उन्होने ऐसा कभी नहीं सोचा कि टीम में जगह बनाने के लिये पंत से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा है।

Advertisement

टीम संयोजन पर निर्भर
संजू सैमसन ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम में मेरी या फिर पंत की जगह सब टीम संयोजन पर निर्भर करता है, मैंने कभी पंत के साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं सोचा, हम दोनों ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलना शुरु किया था, हमने काफी समय साथ बिताया है, हम काफी अच्छे दोस्त हैं, वो काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, हमें साथ में खेलना पसंद है, संजू ने कहा कि मैंने ऋषभ के साथ काफी पारियां खेली है, जब लोग मेरे और उनके मुकाबले के बारे में बात करते हैं, तो मुझे उनके साथ खेलने के बारे में सोचना पसंद है, सिर्फ खेल ही नहीं हमने साथ में काफी मस्ती भी की है, मैं उनके साथ खेलने के लिये हमेशा उत्सुक हूं।