कोरोना के बढते मामलों के बीच सरकार ने जारी की नई गाइलाइन, बाहर घूमने वाले ध्यान से पढ लें

इसमें कहा गया है कि जैसे-जैसे हम अनलॉक 1 में आगे बढ रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना के केसों में भी तेजी दिख रही है।

New Delhi, Jun 13 : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनलॉक-1 के दौरान कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार रात रेस्टोरेंट, होटल, धार्मिक स्थलों, शॉपिग मॉल्स और ऑफिस के लिये नई गाइडलाइन जारी की है, इन परिसरों में सिर्फ बिना लक्षण वाले लोगों को और एक बार में सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश जैसे एहतियातों पर जोर दिया गया है, ये दिशा-निर्देश तस्वीरों के साथ जारी किये गये हैं।

Advertisement

तस्वीरों का साथ निर्देश जारी
इससे पहले 4 जून को मिनिस्ट्री ने सरकार और अर्द्ध सरकारी परिसरों के लिये मानक संचालन प्रक्रियाएं जारी की थी, लेकिन अब लोगों को बेहतर ढंग से समझाने के लिये मिनिस्ट्री ने रंग-बिरंगी तस्वीरों वाले दिशा-निर्देश नये प्रारुप में जारी किये हैं, जिसमें कहा गया है कि जैसे-जैसे हम अनलॉक 1 में आगे बढ रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना के केसों में भी तेजी दिख रही है, इसलिये इसे रोकने के लिये हर उचित आचरण का पालन करना आवश्यक है।

Advertisement

क्या कहा गया है
सामान्य तौर पर कुछ एहतियात बरतने को कहा गया है
चेहरा ढंककर या फेस मास्क लगाकर ही बाहर निकलने को कहा गया है
सामाजिक दूरी का पालन करें
सार्वजनिक स्थलों पर थूकना सख्त वर्जित है
साबुन या सैनिटाइजर से नियमित अंतराल पर हाथ होते रहें
सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिये लाइन में लगते समय कम से कम 6 फुट की दूरी बनाये रखे
रुमाल या दूसरी चीजों से मुंह और नाक को अच्छी तरह के कवर कर लें

Advertisement

धार्मिक स्थलों के लिये नई गाइडलाइन
बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को ही मंदिर में एंट्री देने की अनुमति होगी
सैनिटाइगर की व्यवस्था करना अनिवार्य है
मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है
जूते या चप्पल को अपने वाहन या बाहर ही निकालना होगा
प्रवेश से पहले हाथ-पैर को साबुन से अच्छी तरह से धोना होगा
सामाजिक दूरी के नियम के अनुसार ही बैठना होगा
मूर्ति, देव प्रतिमा या किताबों को छूने की अनुमति नहीं होगी
समूह में भक्ति संगीत गाने या बजाने से बचें।