नहीं रहे भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

इसी साल 26 जनवरी को उन्होने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, जिसके जश्न में शामिल होने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कंगारु कप्तान स्टीव वॉ पहुंचे थे।

New Delhi, Jun 13 : भारत के सबसे बुजुर्ग प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार तड़के सुबह निधन हो गया, वो 100 साल के थे, 5 महीने पहले ही उन्होने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, 1940 के दशक में वसंत रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, और कुल 277 रन बनाये थे, उनके निधन से परिवार और मित्र शोक में हैं।

Advertisement

पारी की शुरुआत
आपको बता दें कि वसंत राय जी दायें हाथ के बल्लेबाज थे, उन्होने मुंबई के लिये रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी, वो 1941 में बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे। क्रिकेट से रियायरमेंट के बाद उन्होने लेखन का काम शुरु किया।

Advertisement

सचिन जन्मदिन पर पहुंचे थे
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट वसंत रायजी सालों तक लेखन करते रहे, साल 2016 में बीके गुरुदाचार के निधन के बाद वो देश के सबसे बुजुर्ग प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बन गये हैं, इसी साल 26 जनवरी को उन्होने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, जिसके जश्न में शामिल होने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कंगारु कप्तान स्टीव वॉ पहुंचे थे।

Advertisement

सचिन ने दी श्रद्धांजलि
वसंत रायजी के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सचिन ने अपनी तस्वीर भी उनके साथ पोस्ट की है, जिसमें महान बल्लेबाज बुजुर्ग बल्लेबाज के साथ बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं।