नीतू चंद्रा- एक्ट्रेस फोटोशूट से मचाई थी सनसनी, पाकिस्तानी दागी क्रिकेटर से करती थी घंटों बातें

एक्ट्रेस नीतू चंद्रा एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं, उनका जन्म 20 जून 1984 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था।

New Delhi, Jun 20 : एक्ट्रेस और फिल्मेमकर नीतू चंद्रा का नाम तब विवादों में आया था, जब मैच फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफा से उनके बातचीत की जानकारी फैली थी, दरअसल पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने बताया था कि आसिफ एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से अक्सर बातें करते थे, वीना के मुताबिक आसिफ ने उनसे कहा था कि नीतू उनकी फैन है, सबूत के तौर पर उनके पास फोन कॉल रिकॉर्ड है, इस मामले में नीतू से भी पूछताछ हुई थी, हालांकि ये एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा ऐसा विवाद है, जिसकी चर्चा अकसर होती रहती है, आज नीतू चंद्रा का जन्मदिन है, आइये इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं।

Advertisement

बिहार में जन्म
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं, उनका जन्म 20 जून 1984 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था, नीतू ने अपनी शुरुआती पढाई नोट्रे डेम एकेडमी पटना से की, इसके बाद उन्होने अपना ग्रेजुएश दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से किया। साल 1997 में नीतू ने वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप हांगकांग में भारत का नाम ऊंचा किया, उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिला था, कॉलेज के दिनों में ही उन्होने पार्ट टाइम मॉडलिंग शुरु कर दी थी, जिसके बाद वो कई जानी-मानी कंपनियों के विज्ञापन में नजर आई थी।

Advertisement

गरम मसाला से डेब्यू
नीतू ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2008 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म गरम मसाला से की थी, इस फिल्म उन्होने स्वीटी का किरदार किया था, जो एक एयर हॉस्टेस थी, इस फिल्म के बाद उन्होने तमिल सिनेमा की ओर अपना रुख किया, हालांकि साल 2007 में ट्रैफिक सिग्नल, 2008 में वन टू थ्री और फिर इसी साल ओये लकी लकी ओये जैसी फिल्मों में नजर आयी।

Advertisement

भोजपुरी में फिल्में बनाई
2009 में नीतू की पहली तमिल फिल्म रिलीज हुई, फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म रण से उन्होने वापसी की, इसके बाद नो प्रॉब्लम और अपार्टमेंट जैसी फिल्मों में भी नजर आई, साल 2011 में नीतू ने अपने भाई नितिन चंद्रा के साथ मिलकर भोजपुरी फिल्म देसवा निर्देशित की, इसके बाद 2015 में उन्होने फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन बिहार का निर्देश किया, ये फिल्म बिहार के बैकग्राउंड पर आधारित थी, हालांकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल सकी।