सुशांत के करीबी दोस्त ने अंकिता लोखंडे को लेकर लिखी दिल चीरने वाली बात, तुम्हीं उसे बचा सकती थी

संदीप सिंह ने लिखा है, प्रिय अंकिता, हर बीतते हुए दिन के साथ मेरे मन में ये ख्याल बार-बार आ रहा है, कि काश हमने और ज्यादा कठिन कोशिश की होती।

New Delhi, Jun 20 : लंबे समय तक सुशांत राजपूत के सबसे करीबी दोस्तों में शामिल रहे संदीप सिंह ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होने अपने जज्बात उडेल दिये हैं, उन्होने सुशांत और अंकिता के बीच रिश्ते के कई लम्हों को बताया है, अंकिता को संबोधित करते हुए लिखे गये इस लेख में उन्होने सुशांत के लिये अंकिता के क्या मायने थे, ये भी बताये हैं, उन्होने अपनी इस पोस्ट के साथ अंकिता-सुशांत और अपनी होली खेलते हुए तस्वीर साझा की है।

Advertisement

क्या लिखा है
संदीप सिंह ने लिखा है, प्रिय अंकिता, हर बीतते हुए दिन के साथ मेरे मन में ये ख्याल बार-बार आ रहा है, कि काश हमने और ज्यादा कठिन कोशिश की होती, और उसे रोक लेते, उससे भीख मांग लेते, यहां तक कि जब तुम उससे अलग हुई, तब भी तुम उसकी सफलता के लिये प्रार्थना कर रही थी, तुम्हारा प्यार सच्चा था, ये बहुत ही खास था, तुमने अब तक सुशांत का नाम अपने घर के नेमप्लेट से नहीं हटाया है, मैं वो सारे दिन बहुत याद कर रहा हूं, जब हम लोखंडवाला में परिवार की तरह रहते थे, हमने साथ में बहुत से ऐसे लम्हें जिये हैं, जिनको याद कर आज मेरा दिल रो रहा है, साथ में खाना बनाना, साथ में बैठकर खान, मटन-भात, हमारी लांग ड्राइव, कभी लोखंडवाला, तो कभी गोवा जाना, हमारा होली मनाना, वो हंसी वो जिंदगी के कमजोर लम्हें, जब हम सब एक साथ थे, तब तुम हम सबसे में सबसे ज्यादा एक्टिव थी।

Advertisement

तुम्हीं सुशांत को खुश रख सकती थी
संदीप ने आगे लिखा है, अंकिता वो तुम्हीं थी, जो सुशांत के चेहरे पर हंसी ला सकती थी, यहां तक कि आज भी मुझे यही लगता है, कि तुम दोनों एक-दूसरे के लिये बने थे, तुम दोनों सच्चे प्यार की मिसाल थी, ये विचार ये यादें मेरे दिल को दुखा रहे हैं, मैं उसे कैसे वापस ला सकता हूं, मैं उसे वापस लाना चाहता हूं, मैं हम तीनों को वापस लाना चाहता हूं, वो मालपुआ याद है, और वो कैसे छोटे बच्चे की तरह मेरी मां के हाथ का मटन करी मांगता था, मुझे पता है कि वो केवल तुम थी, जो उसे बचा सकती थी।

Advertisement

तुम बचा सकती थी
संदीप ने आगे लिखा, मैं चाहता था कि तुम दोनों की शादी हो, जैसा कि हम सपने देखा करते थे, तुम उसे बचा सकती थी, अगर उसने तुम्हें यहां रहने दिया होता, तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, तुम उसकी पत्नी थी, तुम उसकी मां थी, तुम उसकी बेस्टफ्रेंड थी, आई लव यू अंकिता, मुझे उम्मीद है कि मैं कभी तुम्हारे जैसी दोस्त नहीं खोऊंगा, मैं ये बर्दाश्त करने के लिये तैयार नहीं हूं।