420 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने सुशांत पर खुलकर कही अपनी बात, बयान से मचाई सनसनी

उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के लिये सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के बीच तीखी झड़प हुई थी।

New Delhi, Jun 22 : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, माना जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थे, इसका कारण फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और वंशवाद था, हालांकि इस दर्दनाक हादसे के बाद इन दिनों मेंटल हेल्थ और वंशवाद पर नई बहस छिड़ गई है, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर फील्ड से आवाजें उठने लगी है, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने तो यहां तक कह दिया, कि सुशांत जिस दौर से गुजरे थे, वैसी हालत सब जगह है, उन्होने खुद के लिये कहा कि वो मानसिक रुप से मजबूत हैं, इसलिये टूट नहीं सके।

Advertisement

टीम से बाहर
दरअसल रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में अनुशासनात्मक कारणों की वजह से अशोक डिंडा को बीच में ही बंगाल टीम से बाहर कर दिया गया था, तब तेज गेंदबाज डिंडा ने खुद को बंगाल क्रिकेट की राजनीति का शिकार बताया था, उन्होने कहा था कि इस सीजन में एक नई टीम के साथ दमदार वापसी करेंगे।

Advertisement

कोच से झगड़ा
उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के लिये सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद डिंडा को टीम से बाहर कर दिया गया था, हालांकि इस विवाद को पीछे छोड़ते हुए बंगाल की टीम ने पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी, डिंडा ने पीटीआई से कहा कि उनकी कुछ टीमों के साथ बातचीत चल रही है, वो बंगाल क्रिकंट संघ से जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करेंगे, 116 फर्स्ट क्लास मैचों में 420 विकेट हासिल करने वाले डिंडा ने कहा कि मैं इस सीजन में बंगाल टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा, ये तो तय है, मैंने पिछले साल ही फैसला कर लिया है, ये मेरा निजी फैसला है।

Advertisement

मानसिक रुप से मजबूत
डिंडा ने कहा कि सबने देखा कि सुशांत किस दौर से गुजरे थे, सब जगह यही हाल है, लेकिन मैं मानसिक रुप से मजबूत हूं, किसी की वजह से टूटने वाला नहीं हूं, टीम इंडिया के लिये 13 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले डिंडा ने कहा कि मैं किसी दूसरी राज्य की ओर से खेलूंगा, मेरी कुछ टीमों से बात चल रही है, लेकिन फिलहाल मैंने फैसला नहीं लिया है, कि मैं नये सीजन में किस टीम से खेलूंगा, आपको बता दें कि डिंडा पर बंगाल के गेंदबाजी कोच को गाली देने का आरोप है।

स्वार्थी है ये दुनिया
अशोक डिंडा ने कहा कि मैं इस कोचिंग स्टाफ के साथ खेलने से खुश नहीं हैं, मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, मुझे उस पर कुछ नहीं कहना है, मैंने उनके लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, अब मेरा कोई उपयोग नहीं है, ये दुनिया स्वार्थी है, उन्होने कहा कि मुझे निश्चित तौर पर घरेलू टीम की कमी खलेगी, मुझे पिछले साल भी इसकी कमी खली थी, लेकिन मेरे अपने पूर्व साथियों से अच्छे संबंध हैं, कभी-कभी मैं दादा (सौरव गांगुली) से बात बात करता हूं।