सुशांत के अकाउंटेंट से पूछताछ, कैसी थी एक्टर की आर्थिक स्थिति, पुलिस खंगालने में जुटी

सुशांत की आर्थिक स्थिति समझने के लिये पुलिस ने उनके अकाउंटेंट से पूछताछ की है, इसके लिये पुलिस एक्टर के ट्रांजेक्शंस और बैंक डीटेल्स को भी खंगाल रही है।

New Delhi, Jun 25 : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पुलिस एक्टर के आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है, बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर जबरदस्त बहस चल रही है, इस बीच एक्टर की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें बताया गया है कि दम घुटने की वजह से उनकी मौत हुई है, ऐसे में पुलिस ने सुशांत के केस पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, और पूछताछ का दायरा भी बढा दिया है, सुशांत के इस कदम के पीछे की कड़ी तलाशने के लिये पुलिस ने अब सुशांत के अकाउंटेंट से पूछताछ की है।

Advertisement

आर्थिक स्थिति समझने की कोशिश
सुशांत की आर्थिक स्थिति समझने के लिये पुलिस ने उनके अकाउंटेंट से पूछताछ की है, इसके लिये पुलिस एक्टर के ट्रांजेक्शंस और बैंक डीटेल्स को भी खंगाल रही है, sushant Rajput इसी सिलसिले में पुलिस पहले सुशांत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर चुकी है, जिसमें एक्टर की 3 कंपनियों का भी खुलासा हुआ था, हालांकि इन कंपनियों के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बताया जा रहा है कि इन दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर है, वहीं तीसरी कंपनी में उनके भाई शोविक चक्रवर्ती डायरेक्टर पद पर हैं, पूछताछ में रिया ने इस बात का भी खुलासा किया था, कि यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत ने खुद ही कांट्रेक्ट खत्म कर दिया था।

Advertisement

14 जून को लगा ली फांसी
मालूम हो कि सुशांत ने बीते 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी, जिसके बाद उनके नौकर ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी थी, Sushant nepotism पुलिस को एक्टर के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस के अनुसार सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वो इसके लिये डॉक्टरी परामर्श भी ले रहे थे।

Advertisement

23 लोगों से पूछताछ
पुलिस ने सुसाइड की वजह तलाशने के लिये अब तक 23 लोगों से पूछताछ की है, जिसमें उनके मैनेजर से लेकर प्रेमिका तक शामिल है, हालांकि अभी भी कुछ खुलकर सामने नहीं आया है, कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा फैसला क्यों लिया, फिलहाल पुलिस इस मामले को खंगालने में जुटी हुई है।