पुराने ट्वीट को लेकर शशि थरुर ने अनुपम खेर को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

जिस समय अनुपम खेर ने ये ट्वीट किया था, तब केन्द्र में यूपीए-2 की सरकार थी, माना जाता है कि बॉलीवुड एक्टर ने इनडायरेक्टली तत्कालीन सरकार को टारगेट कर अपनी बात कही थी।

New Delhi, Jun 29 : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कलाकारों में उनकी गिनती पहले कतार में होती है, इतना ही नहीं वो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं, उन्होने पीएम मोदी और बीजेपी का समर्थक कहा जाता है।

Advertisement

पुराना ट्वीट
इस बार अनुपम खेर अपने पुराने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं, दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर ने अनुपम खेर का एक पुराना ट्वीट शेयर कर लिखा है, मैं यहां आपकी बातों से पूरी तरह से सहमत हू, दरअसल बॉलीवुड एक्टर ने 9 अक्टूबर 2012 को एडवर्ड एबे का एक कोट ट्वीट किया था, जिसमें उन्होने लिखा था एक देशभक्त को हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिये तैयार रहना चाहिये।

Advertisement

यूपीए सरकार के समय ट्वीट
आपको बता दें कि जिस समय अनुपम खेर ने ये ट्वीट किया था, तब केन्द्र में यूपीए-2 की सरकार थी, माना जाता है कि बॉलीवुड एक्टर ने इनडायरेक्टली तत्कालीन सरकार को टारगेट कर अपनी बात कही थी, अब ट्वीट दोबारा से सामने आने के बाद अनुपम खेर भड़क गये हैं, उन्होने शशि थरुर को करारा जवाब दिया है, दरअसल शशि थरुर ने परोक्ष रुप से बॉलीवुड एक्टर को सरकार का विरोध नहीं करने वाला और एक विशेष पार्टी का समर्थक बताने की कोशिश की है।

Advertisement

अनुपम खेर का जवाब
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है प्रिय शशि थरुर, आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला है, आज उस पर टिप्पणी की है, ये ना सिर्फ आपकी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का प्रमाण है, बल्कि आप इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं, इसका भी सबूत है, मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिये था, वो आज भी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, यू नो इट।

Advertisement