श्रीसंत ने किया सनसनीखेज खुलासा- ‘पुलिस आतंकियों के वार्ड में ले गई, 16-17 घंटे किया टॉर्चर’

क्रिकेटर श्रीसंत ने उस वक्‍त के समय की सनसनीखेज  बातें बताई हैं जब उन्‍हें स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में अरेस्‍ट किया गया था । श्री के मुताबिक उन्‍हें आतंकियों के वार्ड में रखा गया ।

New Delhi, Jul 02: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की लाइफ उस समय पूरी तरह से बदल गई जब साल 2013 में उन्‍हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था । क्रिकेट में नाम कमाने का सपना देखने वाले श्रीसंत ने ऐसा क्‍यों किया, उनके फैंस ये जानने को बेकरार थे । श्रीसंत को दिल्ली पुलिस उस वक्त पकड़ कर ले गई, जब वो अपनी टीम के साथ पार्टी कर रहे थे । श्रीसंत ने इतने सालों बाद उस घटना से जुड़ी बुरी यादों को साझा किया है ।

Advertisement

श्रीसंत के चौंकाने वाले खुलासे
श्रीसंत ने बुधवार को क्रिकेट वेबसाइट क्रिकट्रैकर के साथ वीडियो लाइव किया, जिसमें उन्‍होने बताया कि तब उनके साथ क्‍या-क्‍या हुआ । श्रीसंत ने बताया कि दिल्ली पुलिस उनसे रोजाना 16-17 घंटे पूछताछ करती थी । उनको उनके परिवार से भी मिलने नहीं दिया गया, ये किसी टॉर्चर से कम नहीं था । श्रीसंत ने लाइव में कहा –  ‘अगर तुम मेरी जान लोगे तो इसमें बस कुछ सेकेंड लगेंगे. उस दिन मैच पार्टी चल रही थी और मुझे आतंकियों के वार्ड में ले जाया गया ।  मुझे लगा जैसे कि मुझे बकरा बनाया गया हो।’

Advertisement

12 दिनों तक लगातार पूछताछ
श्रीसंत ने आगे बताया –  ‘मुझसे 12 दिनों तक 16 से 17 घंटे पूछताछ हुई, मैं उस समय अपने परिवार के बारे में सोचता था । कुछ  दिन बाद मेरा भाई मुझसे मिलने आया और फिर मुझे पता चला कि मेरा परिवार सही है । उस मुश्किल वक्त में मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया ।’  श्रीसंत ने ये भी कहा कि वो मानते हैं कि वो भाग्यशाली हैं, जो उनकी जेल जाते और जेल से बाहर आते किसी ने फोटो नहीं खींची । कम से कम उनके बच्‍चों को पिता की ऐसी तस्‍वीरें तो देखनी नहीं पड़ेंगी ।

Advertisement

सुशांत की मौत से स्‍तब्‍ध
श्रीसंत  ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर कहा कि वो ये खबर सुनकर हैरान रह गए थे । श्रीसंत ने कहा, ‘मैं उस वक्त ट्रेनिंग कर रहा था और मेरी पत्नी ने मुझे मैसेज भेजा । उस वक्त तो मैंने मैसेज नहीं देखा लेकिन जब मैं अपनी कार में था तो मैंने अपनी पत्नी का वॉयस मेल सुना । मुझे सुनकर लगा कि वो मजाक कर रही है लेकिन फिर जब मैंने और जगह खबरें और तस्वीरें देखी तो मुझे बहुत निराशा हुई।’

खुदकुशी की कोशिश मैंने भी की थी : श्रीसंत
इस इंटरव्‍यू में सबसे बड़ी बात श्रीसंत ने ये कही कि वो उस घटनाक्रम से परेशान हो गए थे । उन्‍होने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो भी आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे । श्रीसंत ने कहा कि –  ‘मुझे यह कहने में बिल्‍कुल भी शर्म नहीं है कि मेरी जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया था, जब आत्‍महत्‍या का विचार आया, मगर मैंने मेरी जिंदगी की सकारात्‍मक चीजों की तरफ देखा । मैं इसे डार्क फेस नहीं कहूंगा, मगर यह तिहाड़ जेल में रहने से भी बदतर था । एक ऐसा भी समय आया था जब मुझे लाइट बंद करने में भी डर लगता था।’