सरोज खान: 13 की उम्र में 43 साल के शख्‍स से कर ली थी शादी, बाद में पता चला पहले से शादीशुदा था

सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं, आज सुबह उन्‍होने अस्‍पताल में आखिरी सांस ली । उन्‍हें मास्‍टर जी के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा, उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें आगे जानें ।

New Delhi, Jul 03: बॉलीवुड की वन एंड ओनली मास्‍टर जी सरोज खान आज नहीं रहीं, 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । सरोज खान की असल जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आपको हैरान कर देगी । शायद आप ये ना जानते हों 22 नवंबर, 1948 को हिंदू परिवार में हुआ था। सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल है । सरोज खान ने श्रीदेवी-माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या-करीना तक को अपने इशारों पर नचाया है । शायद ही कोई बॉलीवुड स्‍टार हो जिसने सरोज खान से डांस ना सीखा हो । सरोज खान की निजी जिंदगी बेहद उतार-चढ़ाव वाली रही है ।

Advertisement

बंटवारें के बाद भारत आया था परिवार
पार्टीशन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था । सिर्फ 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सरोज खान ने करियर की   शुरुआत फिल्म ‘नजराना’ से की थी । आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि स्कूल जाने की उम्र में सरोज खान ने 43 की उम्र के डांसर सोहनलाल से महज 13 साल की उम्र में शादी कर ली थी । सोहन लाल 4 बच्‍चों के पिता थे ।

Advertisement

शादी के बारे में नहीं पता था
सरोज खान का जीवन बहुत संघर्ष से गुजरा । शुरुआत में सरोज खान बैकग्राउंड डांसर का काम करती थी । सरोज खान की जिससे शादी हुई थी वो पहले से ही शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे । अपनी शादी पर बात करते हुए सरोज खान ने बताया था कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि शादी क्या होती है । एक दिन सोहनलाल जी ने गले में काला धागा बांध दिया था, जिसके बाद मेरे घरवालों ने कहा कि अब तुम जाओ, ये ही तुम्हारा पति है।

Advertisement

इस गाने से मिली पहचान
30 साल पहले आई फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ की वजह से फिल्मफेयर ने अवॉर्ड्स में एक अलग कैटेगरी बनाई, बेस्ट कोरियॉग्राफी की । और ये अवॉर्ड पहली बार सरोज खान के नाम हुआ था । कोरियॉग्राफर सरोज खान ने बॉलीवुड को अपनी उंगलियों पर नचाया है।

कास्टिंग काउच को लेकर दिया बयान सुर्खियों में रहा
हाल ही में सरोज खान कास्टिंग काउच पर बयान देकर बुरी तरह ट्रोल हुई थीं। उन्होंने कहा था, कास्टिंग काउच इंडस्ट्री के लिए नई बात नहीं है, बल्कि यह तो बाबा आदम के जमाने से होता चला आया है। हालांकि, इंडस्ट्री में दुष्कर्म के बाद लड़कियों को छोड़ नहीं दिया जाता, उन्हें काम और रोजी-रोटी भी दी जाती है। बहरहाल अब सरोज खान हमारे बीच में नहीं हैं, उनका बेमिसाल काम इंडस्‍ट्री को उनकी कमी जरूर महसूस कराएगा ।