सुशांत के परिवार ने बयान जारी कर लोगों से की अपील, कहा ऐसी हरकत मत कीजिए

इसके साथ ही परिवार की ओर से ये भी बताया गया है कि एक्टर के 13वीं पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें परिवार को हुई क्षति के बारे में बताया गया था।

New Delhi, Jul 05 : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने अपनी ओर से बयान जारी किया है, जिसमें उनके पिता केके सिंह के नाम से बनाये गये फेक ट्विटर हैंडल की भी चर्चा की गई है, हाल ही में सुशांत के पिता के नाम के एक ट्विटर हैंडल बनाया गया था, जिसमें सुशांत से संबंधित जांच-पड़ता पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे थे, साथ ही मांगें भी की जा रही थी, अब सुशांत के परिवार ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी ओर से ऐसा कोई अकाउंट नहीं बनाया गया है, साथ ही उन्होने उन लोगों से भी अपील की है, कि ऐसी कोई हरकत ना करें, जिससे लोगों के दिमाग में कोई भ्रम बैठे।

Advertisement

13वीं पर बयान जारी
इसके साथ ही परिवार की ओर से ये भी बताया गया है कि एक्टर के 13वीं पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें परिवार को हुई क्षति के बारे में बताया गया था, इसके बाद से कभी भी परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई बयान नहीं दिया है और ही किसी मीडिया हाउस से बात की है, साथ ही परिवार ने एक्टर के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने की घोषणा की थी, जिसके जरिये प्रतिभाशाली युवाओं की मदद की जाएगी, इसमें खासकर तीन क्षेत्रों सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में रुझान करने वाले युवाओं की मदद की जाएगी।

Advertisement

घर मेमोरियल में तब्दील
अब परिवार ने बयान में बताया है कि सुशांत का बचपन जिस घर में बीता, पटना के राजीव नगर स्थित उस घर को मेमोरियल में तब्दील कर दिया जाएगा, यहां पर उनसे जुड़ी यादों को संजोकर रखा जाएगा, इसमें उनके फैंस और चाहने वालों को आने की इजाजत होगी, परिवार के लोग सुशांत को गुलशन के नाम से पुकारते थे, उनका कहना है कि उनके सोशल मीडिया हैंडल को भी उनकी यादों के लिये जाना जाए।

Advertisement

14 जून को दे दी जान
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट से मिला था, पुलिस मामले को हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है, कहा जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे, वो डॉक्टर से सलाह ले रहे थे, उम्मीद के मुताबिक उनका करियर आगे नहीं बढ रहा था, जिसकी वजह से वो परेशान थे।