विकास दूबे के घर से ही उठी विरोध की आवाज, भांजे ने कहा मैं करुंगा कंस मामा का वध

घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी विकास दूबे और उसके गुर्गों की तलाश के लिये लगातार दबिश जारी है, पुलिस की 60 टीमें गिरफ्तारी के लिये लगाई गई है।

New Delhi, Jul 06 : डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की शहादत के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दूबे की तलाश जारी है, वहीं दूसरी ओर कानपुर देहात में रहने वाले विकास का भांजा ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि अब समय आ गया है, मैं करुंगा अपने कंस मामा का वध, ध्रुव ने कहा कि सालों से मामा से कोई संपर्क नहीं है, ये वो रिश्ता है, जिसकी वजह से ध्रुव और उसके पूरे परिवार को सबसे ज्यादा दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ी है, अपने पिता को थाने में देख आवेश में आकर ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि अगर आज इसे हत्यारा विकास मामा मिल जाएगा, तो वो उसकी हत्या कर देगा।

Advertisement

तीन दिन से थाने में पिता
ध्रुव त्रिपाठी ने बताया कि मेरे पिता दिनेश त्रिपाठी को पुलिस ने तीन दिनों से पूछताछ के लिये शिवली कोतवाली में बैठा कर रखा है, Vikas Mother एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए दिनेश ने बताया कि विकास ने जो काम किया है, हम कानून तोड़कर उसकी हत्या कर देते, दिनेश ने बताया कि विकास कई बार मां की पिटाई करता था, उनके पिताजी विक्षिप्त रहते हैं, उन्हें सेंस नहीं है, दवा के बल पर चल रहे हैं, नहीं तो अब तक दुनिया से विदा हो चुके होते।

Advertisement

6 राज्यों में दबिश
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी विकास दूबे और उसके गुर्गों की तलाश के लिये लगातार दबिश जारी है, पुलिस की 60 टीमें गिरफ्तारी के लिये लगाई गई है, इसके अलावा 500 से ज्यादा लोगों के फोन सर्विलांस पर है, बावजूद इसके 72 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी विकास पुलिस गिरफ्त से बाहर है, पुलिस को शक है कि वो दूसरे राज्यों में जा छिपा है, लिहाजा कुछ टीम अन्य राज्यों में भी उसकी तलाश कर रही है।

Advertisement

चंबल में जा छुपा है
फरार चल रहे विकास दूबे की गिरफ्तारी के लिये पुलिस चप्पे-चप्पे को छान रही है, पुलिस को आशंका है कि वो चंबल के रास्ते होते हुए एमपी या राजस्थान भाग सकता है, Vikas Dubey5 या फिर चंबल में ही छिपा हो सकता है, पुलिस टीम चंबल में भी तलाशी अभियान चला रही है, आपको बता दें कि विकास के पास पुलिस से लूटी हुई एके-47 और अन्य असलहा भी हो सकता है।