कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिये पूरी हेल्थ अपडेट

मुंबई के नानावती अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने खुद महानायक की सेहत के बारे में जानकारी दी है।

New Delhi, Jul 12 : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, शनिवार रात उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उन्होने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों समेत स्टाफ की भी जांच की गई है, अमिताभ के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी संक्रमित पाये गये हैं, अब अस्पताल ने अमिताभ बच्चन की हेल्थ अपडेट दी है, जिसमें बताया गया है कि उनकी सेहत अब कैसी है, अमिताभ की ये हेल्थ अपडेट उनके फैंस के लिये राहत लेकर आई है।

Advertisement

हेल्थ अपडेट
मुंबई के नानावती अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने खुद महानायक की सेहत के बारे में जानकारी दी है, उन्होने बताया कि अमिताभ की हालत अब स्थिर है, उनमें हल्के लक्षण हैं, इसके अलावा उन्हें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, उनकी सेहत में सुधार की इस खबर को जानकर उनके फैंस और करीबी जरुर खुशी महसूस कर रहे होंगे।

Advertisement

अभिषेक ने दी थी जानकारी
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जब अस्पताल में भर्ती हुए थे, तो उनमें कोरोना के लक्षण काफी कम थे, जूनियर बच्चन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी, इसके अलावा अपने फैंस और शुभचिंतकों का ध्यान रखते हुए महानायक ने रात को ही अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दे दी थी।

Advertisement

अमिताभ ने क्या लिखा
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, जिसके बाद अस्पताल में एडमिट हूं, अस्पताल द्वारा प्रशासन को सूचित किया जा रहा है कि परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो चुका है, इसकी जांच रिपोर्ट सामने आने वाली है, इसके अलावा पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आये हैं, उनसे मेरी गुजारिश है, कि वो अपना टेस्ट करवा लें।