आप विकास दुबे में उलझे रहे, राजस्थान में हो गया खेल, नाराज पायलट सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

इस बीच शनिवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने कई विधायकों और मंत्रियों से बात की, उन लोगों ने समर्थन पत्र सौंपा, साथ ही गहलोत सरकार पर भरोसा जताया।

New Delhi, Jul 12 : एमपी के बाद अब राजस्थान में सरकर गिराने के विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है, एसओजी ने मामले में केस दर्ज किया है, जिसके बाद कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली आ गये हैं, डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं, कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने करीबी विधायकों के साथ आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं, सचिन पायलट और उनके करीबी विधायक सीएम अशोक गहलोत द्वारा अनदेखी से नाराज हैं।

Advertisement

तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया
इस बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है, अब तक ये तीनों विधायक सुरेश टाक, खुशवीर जोजावर, तथा ओम प्रकाश हुडला गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे, ashok gahlot लेकिन एसओजी ने तीनों के खिलाफ खरीद-फरोख्त का केस दर्ज किया है, तीनों पर आरोप है कि सरकार गिराने के लिये विधायकों की खरीद-फरोख्त में उनकी भी भूमिका है।

Advertisement

सीएम को समर्थन
इस बीच शनिवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने कई विधायकों और मंत्रियों से बात की, उन लोगों ने समर्थन पत्र सौंपा, साथ ही गहलोत सरकार पर भरोसा जताया, देर रात राजस्थान की सीमा भी सील कर दी गई है, बिना पास राजस्थान से बाहर जाने की इजाजत नहीं है, हालांकि सरकार ने कोरोना की वजह से सीमा सील करने की बात कही, लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देख विधायकों के बाहर जाने की आशंका की वजह से ये फैसला लिया गया है, एसओजी की एफआईआर के बाद अब राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है।

Advertisement

अनदेखी का आरोप
आपको बता दें कि सचिन पायलट और उनके करीबी विधायक अनदेखी से नाराज हैं, उनका कहना है कि सीएम और उनके करीबी लोग उनके साथ विपक्ष की तरह बर्ताव करते हैं, gahlot उनके समस्याओं को ना सुना जाता है, और ना ही उस पर एक्शन लिया जाता है, वो इस बात की शिकायत कई बार अपने नेता सचिन पायलट कर से चुके हैं।